ेऑपरेशन अमानत: ट्रेन में छूटा बैग पाकर खिल गया चेहरा
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में आरपीएफ की टीम ने एक यात्री को चार लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग लौटाया। यात्री ने कमालगंज स्टेशन पर भीड़ के कारण अपना सामान खो दिया था। आरपीएफ ने उसे सूचना देकर...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। ट्रेन में छूटा बैग पाकर चेहरे खिल गये। बैग में करीब चार लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात थे। आरपीएफ की टीम ने आपरेशन अमानत के तहत जब यात्री को सामान वापस किया तो वह खुशी खुशी लेकर चले गये। रिववार को आरपीएफ पोस्ट फर्रुखाबाद के कांस्टेबल किशोर सिंह और प्रकाश चंद्र मीणा गाड़ी संख्या 15037 का स्कार्ट कन्नौज से फर्रुखाबाद करते हुए आ रहे थे। कमालगंज रेलवे स्टेशन पर गाड़ी में एक ट्राली बैग और एक थैला लावारिस पाकर यात्रियों से जानकारी की गयी तो यात्रियों ने बताया कि यह सामान कमालगंज स्टेशन पर एक पुरुष और एक महिला के द्वारा चढ़ाया गया था। वह लोग कमालगंज में ही छूट गये। इसको लेकर स्कार्ट स्टाफ को कमालगंज स्टेशन पर सूचना देकर यात्री को आरपीएफ पोस्ट फर्रुखाबाद आने के लिए कहा गया। यात्री अफजान निवासी समुद्दीनपुर, थाना कंपिल पहुंचे और बताया कि वह अपनी ससुराल भोजपुर से अपनी पत्नी को लेकर घर जाने के लिए स्टेशन पर आये थे। उसी समय गाड़ी आ गयी। जिसमें सामान चढ़ा दिया। भीड़ अधिक होने के कारण पत्नी गाड़ी में नही चढ़ पायी और गाड़ी छूट गयी। भीड़ के चलते टिकट भी वहीं पर गिर गया। कुछ समय के बाद आरपीएफ के किशोर सिंह का स्टेशन पर फोन आया और यहां आने के लिए कहा। यात्री द्वारा बताये गये सामान का मिलान कराया गया। ट्राली बैग में लेडीज एवं जेंट्स कपड़े, मेकअप किट, एक सोने का हार, कान के बूंदे, माथे का टीका पैर की तोड़ियां, चांदी का हाथ फूल, दो अंगूठी चांदी की होना पायी गयी।ट्राली बैग में सभी सामान ठीक ठाक निकला। इसकी कीमत करीब चार लाख के आस पास थी। इस सामान को अफजान के हवाले किया गया। खुशी खुशी वह अपने घर के लिए चले गये।आरपीएफ टीम की भी सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।