नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने पर की चर्चा
ठाकुरगंज में बीडीओ अहमर अब्दाल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं, परिवार नियोजन कार्यक्रम, टीकाकरण, एक्स-रे इंस्टालेशन और अस्पताल की साफ-सफाई पर चर्चा की गई।...

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष से बीडीओ अहमर अब्दाल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। पूर्व तैयारी परिवार नियोजन पखवाड़ा संबंधित कार्यक्रम को सफल कर संचालन करने पर चर्चा की गयी। जननी बाल सुरक्षा योजना टीकाकरण, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, संस्थागत प्रसव, एक्स रे इंस्टालेशन, वाहन पार्किंग, अस्पताल के रखरखाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों को समुचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित करने हेतु रोगी कल्याण समिति द्वारा कई निर्णय लिया गया। वही अस्पताल में निरंतर अंतराल में साफ - सफाई व रोगियों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रसव कक्ष, ओटी कक्ष, ओपीडी चिकित्सक कक्ष एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कक्ष को वातानुकूलित कक्ष में परिवर्तित, अस्पताल परिसर के उपयुक्त स्थान पर वाहन पार्किंग, निर्माणाधीन एक्स - रे इंस्टालेशन कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए विभागीय पत्राचार करने, जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत प्रशासन से सहयोग लेने, सभी कक्षों का नामांकरण, रात्रि काल में कार्यरत चिकित्सकों के लिए शयन शैय्या, सीएचसी ठाकुरगंज का तोरण द्वार निर्माण आदि कार्यों को करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान रोगी कल्याण समिति के सदस्य सचिव सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखलाकुर्रहमान ने सीएचसी ठाकुरगंज में प्रदत्त स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देते हुए नव निर्मित कमिटी के सदस्यों से स्वास्थ्य केंद्र को प्राप्त सभी सेवाओं को मरीजों को समुचित लाभ देने का आश्वासन दिया। वहीं इस बैठक में समिति के सदस्य कन्हैया लाल महतो, मीर महफूज आलम, सरिता कालुंडिया, पंचायत समिति सदस्य अजमल सानी, शांति मुर्मू, प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट के प्रतिनिधि रोहित कुमार गणेश एवं शुभांगी कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार, लेखापाल विवेक कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।