Residents Demand Permanent Drainage Solution in Bhagalpur s Ward 10 वार्ड 10 में बने पक्का हथिया नाला तो बाढ़ से बचेंगे वार्डवासी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsResidents Demand Permanent Drainage Solution in Bhagalpur s Ward 10

वार्ड 10 में बने पक्का हथिया नाला तो बाढ़ से बचेंगे वार्डवासी

फोटो भी है.... वार्ड 10 में आयोजित हुआ आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 29 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
वार्ड 10 में बने पक्का हथिया नाला तो बाढ़ से बचेंगे वार्डवासी

भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम के वार्ड 10 में सोमवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत वार्डवासियों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें वार्ड में सड़क और नाला से संबंधित रहीं। स्थानीय लोगों ने वार्ड से गुजरने वाले कच्चा हथिया नाले को पक्का नाला बनाए जाने की मांग रखी। वार्डवासियों का कहना था कि वार्ड 10 में हथिया नाला कच्चा होने से बारिश व बाढ़ के दिनों में वार्ड पांच, आठ और 11 डूब जाता है। इससे महीनों तक परेशान होना पड़ता है। जबतक इस नाले को पक्का नहीं किया जाएगा, तबतक यह परेशानी होती रहेगी।

सबसे ज्यादा परेशानी शाकम के लोगों को होती है। बारिश व बाढ़ के दिनों में पूरा शाकम डूब जाता है। लोगों ने कार्यक्रम के दौरान वार्ड 10 अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी से लेकर साहेबगंज तक पक्का हथिया नाला बनाए जाने की मांग रखी। इसके अलावा पेयजल के लिए सप्लाई पाइप की समस्या लेकर भी लोग पहुंचे थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 11 की पार्षद सविता देवी ने की। वहीं मौके पर नगर निगम के उप नगर आयुक्त राजेश पासवान, सिटी मैनेजर विनय कुमार समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।