RSS Activist Assaulted After Argument with Auto Driver in Sakhanun Police Detain Three सखानूं के पास संघ के प्रचारक के साथ मारपीट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsRSS Activist Assaulted After Argument with Auto Driver in Sakhanun Police Detain Three

सखानूं के पास संघ के प्रचारक के साथ मारपीट

Badaun News - इंदिरा चौक पर ऑटो चालक से कहासुनी के बाद आरएसएस के प्रचारक अनमोल अगस्तय के साथ सखानूं में तीन लोगों ने मारपीट की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता और आशीष गुप्ता को हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 29 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
सखानूं के पास संघ के प्रचारक के साथ मारपीट

शहर के इंदिरा चौक पर ऑटो वाले से हुई कहासुनी के बाद सखानूं कस्बे में गये आरएसएस के प्रचारक के साथ यहां तीन लोगों ने मारपीट कर दी। अलापुर पुलिस ने शिकायत के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया पुलिस के मुताबिक अनमोल अगस्तय पुत्र दिनेश चंद्र निवासी उसावां आरएसएस के प्रचारक हैं। सोमवार को जब वह आरएसएस की बैठक से घर वापस आ रहे थे। बदायूं के भामाशाह चौक पर एक ऑटो वाले से कहासुनी हो गई थी, उसके पश्चात जब वह सखानूं में पहुंचे तो चार पांच व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट की गई। वहं से जैसे तैसे जान बचाते हुये भागे आरएसएस के प्रचारक अनमोल अगस्तय ने पुलिस से शिकायत की। संघ के प्रचारक के साथ हुई घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने महेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता पुत्रगण सेवाराम, आशीष गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी सखानूं थाना अलापुर को हिरासत में लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।