Tragic Accident Claims Life of 28-Year-Old Woman in Begusarai Baby Injured बाइक की टक्कर में महिला की गई जान, बेटी समेत दो जख्मी , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Accident Claims Life of 28-Year-Old Woman in Begusarai Baby Injured

बाइक की टक्कर में महिला की गई जान, बेटी समेत दो जख्मी

मुंडन संस्कार के लिए सामान की खरीददारी करने गयी थी... राजेश कुमार की पत्नी थी। जबकि इस घटना में सीताराम की पत्नी व राजेश की सात माह की पुत्री जख्मी हो गयी। बच्ची

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 28 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की टक्कर में महिला की गई जान, बेटी समेत दो जख्मी

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमा चांदपुरा थाना की चांदपुरा पंचायत में रविवार को अनियंत्रित बाइक की ठोकर से 28 वर्षीया विभा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। चांदपुरा वार्ड-दो निवासी राजेश कुमार की पत्नी थी। जबकि इस घटना में सीताराम की पत्नी व राजेश की सात माह की पुत्री जख्मी हो गयी। बच्ची की स्थिति चिंताजनक बताया जा रहा है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को थाने की पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार विभा देवी अपनी बच्ची को गोद में लेकर चांदपुरा मार्केट से सामान खरीददारी कर लौट रही थी। इसी दौरान सड़क पार कर रही थीं तभी अनियंत्रित बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विभा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बच्ची के नाक पर गहरी चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को उनके यहां मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था। इसी मंडन संस्कार के लिए विभा देवी सामान खरीदने गयी थी। जहां खुशी का माहौल था वहां सारी खुशिया मातम में बदल गयी। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। पीड़ित परिजन की ओर से आवेदन मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।