31 लाभुकों को मिली कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि
मंसूरचक के ग्राम पंचायत राज गणपतौल में मुखिया हीरा कुमारी की अध्यक्षता में 31 परिवारों को कबीर अंत्येष्टि के तहत 3000 रुपये प्रति परिवार की राशि वितरित की गई। इस पहल के लिए बीडीओ सुभाष कुमार की सराहना...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 28 April 2025 08:32 PM

मंसूरचक। ग्राम पंचायत राज गणपतौल के सभागार में सोमवार को मुखिया हीरा कुमारी की अध्यक्षता में कबीर अंत्येष्टि के कुल 31 लाभुकों बीच राशि 3000 रुपये प्रति पीड़ित परिवार की दर से वितरण किया गया। मुखिया ने कहा कि इस राशि को प्राप्त कराने में बीडीओ की पहल सराहनीय रही है। मौके पर बीडीओ सुभाष कुमार, पूर्व उप मुखिया विंदेश्वरी महतो, राम बहादुर महतो, वार्ड सदस्य वैजनाथ पासवान, सुजीत कुमार, शशि कुमार, लेखापाल अमरजीत कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।