India can attack any time Pakistan increased its army on border, confesses Pak Defence Minister भारत कभी भी बोल सकता है हमला; रक्षा मंत्री के बयान से पाक में खलबली, अलर्ट पर सेना, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़India can attack any time Pakistan increased its army on border, confesses Pak Defence Minister

भारत कभी भी बोल सकता है हमला; रक्षा मंत्री के बयान से पाक में खलबली, अलर्ट पर सेना

रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि पिछले सप्ताह कश्मीर में सैलानियों पर हुए हमले के बाद दोनों परमाणु-सशस्त्र राष्ट्रों के बीच तनाव बढ़ गया है।

Pramod Praveen रॉयटर्सMon, 28 April 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
भारत कभी भी बोल सकता है हमला; रक्षा मंत्री के बयान से पाक में खलबली, अलर्ट पर सेना

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में रोज नई गिरावट आ रही है। दोनों देशों के बीच जारी तनातनी के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा है कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला बोल सकता है। रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कबूल की है। उन्होंने कहा कि इस संकट को देखते हुए पाकिस्तान ने सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है और उन्हें अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस कबूलनामे से पड़ोसी देश में खलबली मच गई है।

पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस्लामाबाद में अपने दफ्तर में रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "हमने अपनी सेना को मजबूत किया है क्योंकि यह कुछ ऐसा है जो अब संभावित लग रहा है। इसलिए उस स्थिति में, कुछ रणनीतिक फैसले लिए जाने हैं, इसलिए ये फैसले लिए गए हैं।" उन्होंने कहा कि भारत की तैयारियों से ऐसा लगता है कि वह कभी भी हम पर हमला बोल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।