Pahalgam attack Pakistani pilgrims Uttarakhand Chardham Yatra registration cancelled पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को झटका, उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैंसिल, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Pahalgam attack Pakistani pilgrims Uttarakhand Chardham Yatra registration cancelled

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को झटका, उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैंसिल

महाराज ने बताया कि सरकार ने चारधाम यात्रा हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा को लेकर श्रृद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 28 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को झटका, उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैंसिल

हिन्दुस्तान

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद धामी सरकार का सख्त ऐक्शन हुआ है। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धामों के दर्शन करने वाले पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया है।

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या को कायराना हरकत बताते हुए उत्तराखंड धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि चारधाम एवं हेमकुंड यात्रा पर आने के लिए जिन 77 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का पंजीकरण हुआ था, जिसे तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया गया है।

महाराज ने बताया कि सरकार ने चारधाम यात्रा हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा को लेकर श्रृद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अभी तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा हेतु अपना ऑनलाईन पंजीकरण करवा चुके हैं। जिसमें 185 देशों के 25 हजार से अधिक विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं।

आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से निर्णय लेते हुए चारधाम यात्रा पर आने वाले पाकिस्तान के सभी 77 श्रद्धालुओं के पंजीकरण रद्द कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या कायराना हरकत है।

ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष फोकस

पर्यटन मंत्री महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्गों पर यातायात प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए जनपद उत्तरकाशी पुलिस को 10 नई मोटरसाईकिले दी गयी है। जोकि गंगनानी से डबरानी, डबरानी से सुक्की, झाला से हर्षिल, धराली से भैरोंघाटी, सिलक्यारा से राड़ी टॉप, राड़ी टॉप से औरछा, बड़कोट से दोबाटा, पालीगाड़ से स्यानाचटटी, स्याना से रानाचट्टी, राना चटट् से हनुमान चट्टी तथा हनुमान चट्टी से जानकी चट्टी-खरसाली तक संवेदनशील संकरे मार्गों पर निरंतर गस्त करेंगी।

हेली टिकटों की नहीं होगी कालाबाजारी

पर्यटन मंत्री महाराज ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा और हेलीकॉप्टर बुकिंग में उन्हें कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए हैली टिकटों की कालाबाजारी रोकने और यात्रा रोड पर उल्टे-सीधे पार्किग शुल्क की वसूली को देखते हुए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन पंजीकरण, मोबाइल ऐप से पंजीकरण के साथ-साथ इस वर्ष आधार नंबर से भी पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गई है। ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल 2025 से शुरू हो गए हैं।

10 हजार से ज्यादा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के पहले दिन तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह दिखाई दिया। देश के कई राज्यों से आए 10 हजार श्रद्धालुओं का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर और हरबर्टपुर में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं।

चारधाम यात्रा से पहले पर्वतीय अस्पतालों में तैनात हुए 43 विशेषज्ञ डॉक्टर

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सरकार ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती कर दी है। इससे चारधाम यात्रियों के साथ ही राज्य के आम लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार की ओर से इस संदर्भ में सोमवार को तैनाती आदेश किए गए।

सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों को सरकार ने पीजी के लिए भेजा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।