In UP another sas absconded with her would be damad the wedding procession was to come to May 9 यूपी में एक और सास होने वाले दामाद के साथ फरार, नौ मई को घर में आने वाली थी बारात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsIn UP another sas absconded with her would be damad the wedding procession was to come to May 9

यूपी में एक और सास होने वाले दामाद के साथ फरार, नौ मई को घर में आने वाली थी बारात

यूपी में अलीगढ़ के बाद गोंडा में एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई है। लड़की के घर वालों को दोनों के भागने से पहले ही शक हो गया था। इससे लड़की की शादी कहीं और तय कर दी थी। नौ मई को बारात आने वाली थी। इससे पहले दोनों फरार हो गए।

Yogesh Yadav दुबौलिया (बस्ती)। हिन्दुस्तान संवादMon, 28 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक और सास होने वाले दामाद के साथ फरार, नौ मई को घर में आने वाली थी बारात

यूपी में एक और सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई है। पिछली बार पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ में घटना हुई थी। इस बार पूर्वी यूपी के गोंडां जिले में सास-दामाद के बीच प्यार हुआ है। अलीगढ़ की तरह यहां भी सास और दामाद के बीच प्यार को परवान चढ़ाने का काम मोबाइल फोन ने किया है। मोबाइल पर घंटों दोनों में बातचीत होती थी। इससे लड़की के घर वाले भी हैरान थे। अलीगढ़ की घटना से सबक लेते हुए लड़की की शादी तोड़कर कहीं और तय कर दी। नौ मई को बारात भी आने वाली थी। शादी टूटने के बाद भी युवक लड़की की मां से बातें करता रहा और तीन दिन पहले दोनों फरार हो गए। चर्चा है कि सास-दामाद ने अयोध्या के किसी मंदिर में जाकर शादी भी कर ली है। दोनों यूपी से कर्नाटक के बंगलुरु भाग गए हैं। गोंडा के खोड़ारे थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

दुबौलिया थाना क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय युवक की शादी चार माह पूर्व गोंडा जिले के एक गांव में तय हुई थी। शादी फाइनल होने के बाद लड़की के घरवालों से युवक की फोन पर बात होने लगी। युवक अपनी होने वाली पत्नी की जगह उसकी मां से भी फोन पर रोज बात करने लगा।‌ सास और होने वाले दामाद के बीच घंटों बातें होने लगी। सास-दामाद में घंटों बातचीत दुल्हन के घरवालों को अजीब लगी। अलीगढ़ की घटना हर तरफ चर्चा में थी। बिना देरी किए ही लड़की वालों ने उससे शादी तोड़कर कहीं और तय भी कर दी। शादी की तारीख भी नौ मई तय कर दी गई। इसके बाद भी युवक की बातचीत अपनी होने वाली सास से होती रही।

इसी बीच लड़की की शादी में एक पखवारा भी नहीं बचा था कि तीन दिन पहले सास-दामाद फरार हो गए। महिला के घरवालों ने पहले तो खुद ही काफी तलाश की लेकिन थक-हारकर गोंडा जिले के खोड़ारे थाने पर पहुंचकर सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। महिला के परिजन पुलिस को लेकर युवक के घर भी पहुंचे थे। दुबौलिया थाने की पुलिस ने भी युवक से संपर्क का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। चर्चा है कि युवक ने अयोध्या के किसी मंदिर में महिला से शादी कर ली और दोनों बंगलुरू चले गए हैं।

ये भी पढ़ें:साथ रहने की जिद पर अड़े सास-दामाद को गांव में नहीं मिली एंट्री तो यूपी ही छोड़ा