Anupama Twist: बंद कमरे में रोमांटिक होंगे माही-आर्यन, लेकिन पराग-ख्याति के आने से बढ़ेगी टेंशन
Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि माही और आर्यन को फिर एक बार करीब आने का मौका मिलेगा। दोनों एक रूम में लॉक हो जाएंगे जिसके बाद दर्शकों को रोमांटिक सीक्वेंस देखने मिलेगा।

Anupama New Promo Twists: टीवी सीरियल अनुपमा में राघव और मोहित (आर्यन) की एंट्री के बाद से कहानी को नई रफ्तार मिल गई है। राघव की वजह से जहां कोठारी परिवार में हड़कंप मच गया है, वहीं आर्यन भी अंदर ही अंदर कोठारी परिवार की प्रॉपर्टी हासिल करने के बाद उन्हें तंग करना चाहता है। कोठारी और शाह परिवार के ज्यादातर लोगों के प्रति झूठा प्यार जता रहा आर्यन सिर्फ एक ही शख्स से वास्तव में लगाव रखता है। वक्त के साथ उसका माही के साथ कनेक्शन अच्छा बन गया है।
माही के लिए मोटी बा तक से भिड़ जाता है आर्यन
आर्यन जहां राही के प्रति आकर्षित हो रहा है, वहीं माही आर्यन के बहाने प्रेम तक पहुंचना चाहती है। ऐसे में वह लगातार आर्यन के दिल में राही के प्रति नफरत भरने की कोशिश कर रही है। लेकिन किस्मत के तार अब दोनों के बीच जुड़ने लगे हैं और कुछ और ही कहानी गढ़ रहे हैं। आर्यन और माही का कनेक्शन आगे शाह परिवार और कोठारी परिवार में काफी तमाशा खड़ा कर सकता है क्योंकि माही ही वो शख्स है, जिसके लिए आर्यन वसुंधरा कोठारी से भी भिड़ जाता है। अब दर्शकों को जल्द ही दोनों के बीच एक रोमांटिक सीक्वेंस देखने मिलेगा।
बंद कमरे में रोमांटिक हो जाएंगे माही और आर्यन
आर्यन और माही इत्तेफाक से एक कमरे में लॉक हो जाएंगे। पहले जहां सिचुएशन थोड़ी अजीब होगी, वहीं वक्त के साथ दोनों रोमांटिक होने लगेंगे। दोनों शुरू में थोड़ा हेजिटेशन फील करेंगे, लेकिन फिर माहौल गुलाबी हो जाएगा। लगता है कि दोनों के बीच मोहब्बत के तार जुड़ने लगे हैं, लेकिन यह सब ज्यादा देर नहीं चलेगा। क्योंकि ख्याति और पराग अचानक उस स्टोर में पहुंच जाएंगे और दोनों रंगे हाथों पकड़े जाने से बचने के लिए छिप जाएंगे। पकड़े जाने से कई बार बाल-बाल बचने के बाद दोनों आखिरकार वहां से निकल भागेंगे।
कोठारी और शाह परिवार फिर होंगे आमने-सामने
जहां दोनों इस सिचुएशन में किसी तरह बचेंगे, लेकिन यह मजेदार घटना उन्हें करीब भी ले आएगी। ऐसा लगता है कि अनुपमा सीरियल में एक और लव स्टोरी शुरू हो चुकी है जिसकी वजह से राही और प्रेम के रिश्ते में तो मुश्किलें आएंगी ही, लेकिन साथ ही साथ कोठारी और शाह परिवार फिर एक बार आमने-सामने खड़े दिखेंगे। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।