‘चलो कश्मीर’ मुहिम से जुड़े एक्टर्स, एक पहुंचा पहलगाम, दूसरे ने कहा- हम डरे नहीं हैं
Pahalgam Terror Attack: ‘चलो कश्मीर’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्टर्स इस मुहिम का हिस्सा बने रहे हैं। एक एक्टर ने आतंकी हमले के तीन दिन बाद कश्मीर जाकर ये मैसेज दिया। दूसरे ने कहा, ‘हम नहीं डरे हैं।’

पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोग कश्मीर जाने से डर रहे हैं। कश्मीर होटल एसोसिएशन के मुताबिक, हमले के बाद हजारों पर्यटक कश्मीर छोड़ चुके हैं और 80 प्रतिशत पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी है। ऐसे में कुछ एक्टर्स ‘चलो कश्मीर’ मुहीम चला रहे हैं। आइए आपको इन एक्टर्स के बारे में बताते हैं।
‘अगली छुट्टी कश्मीर में’
सुनील शेट्टी ने कहा, “एक नागरिक के तौर पर, हमें एक काम करना होगा। हमें यह तय करना होगा कि हमारी अगली छुट्टी कश्मीर में होगी और कहीं नहीं। हमें उन्हें दिखाना होगा कि हम डरे हुए नहीं हैं और वास्तव में कोई डर नहीं है। कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा।”
चलो कश्मीर
एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अतुल कुलकर्णी ने कहा, “22 अप्रैल को जो घटना हुई, उससे पूरा देश दुखी है...मैंने पढ़ा कि यहां 90 फीसदी बुकिंग कैंसिल हो गई हैं। आतंकवादी जो संदेश दे रहे हैं, वो है कश्मीर मत आओ। ऐसा नहीं होने वाला है। ये हमारा कश्मीर है, हमारा देश है और हम यहां आएंगे। आतंकवादियों की विचारधारा को यही जवाब देना चाहिए। मैं मुंबई में रहकर ये मैसेज नहीं दे सकता था, इसलिए यहां आया। अगर मैं आ सकता हूं, तो दूसरे लोग भी यहां आ सकता है...हमें यहां आना चाहिए और डरना नहीं चाहिए।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।