Aamir Khan Team Calls Poster Depicting Him As Guru Nanak As Fake Says He Has No Connection आमिर खान का गुरु नानक देव वाला पोस्टर निकला फेक, एक्टर की टीम ने कहा- कभी कुछ ऐसा..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Team Calls Poster Depicting Him As Guru Nanak As Fake Says He Has No Connection

आमिर खान का गुरु नानक देव वाला पोस्टर निकला फेक, एक्टर की टीम ने कहा- कभी कुछ ऐसा...

आमिर खान का एक पोस्टर वायरल हो रहा था जिसे देखकर फैंस भी हैरान हो गए थे। वहीं कुछ तो इससे काफी निराश भी हुए, लेकिन अब एक्टर की टीम ने सफाई दी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
आमिर खान का गुरु नानक देव वाला पोस्टर निकला फेक, एक्टर की टीम ने कहा- कभी कुछ ऐसा...

आमिर खान की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही थी जिसको लेकर कहा जा रहा था कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म में गुरु नानक का किरदार निभाने वाले हैं। इस फोटो को देखकर फैंस भी हैरान थे, लेकिन अब आमिर की टीम ने इस पर रिएक्ट किया है क्योंकि यह फोटो जो वायरल हो रही थी वो फेक है और उसका उनके किसी किरदार या फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है।

क्या बोली आमिर की टीम

आमिर की टीम ने लिखा, 'जो पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें आमिर, गुरु नानक के लुक में नजर आ रहे हैं वो फेक है और ए आई से बनाया गया है। आमिर खान का ऐसा किसी प्रोजेक्ट से कोई कनेक्शन नहीं है। वह गुरु नानक जी की काफी रिस्पेक्ट करते हैं और कभी कुछ डिसरिस्पेक्टफुल नहीं करेंगे। प्लीज किसी भी फेक खबर का हिस्सा ना बनें। वहीं इस फोटो के वायरल होने पर एक्शन की मांग की जा रही है।'

आमिर की अपकमिंग फिल्म

बता दें कि आमिर जल्द ही फिल्म सितारे जमीन पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, मेरी तो अगली अभी फिल्म आ रही है सितारे जमीन पर। जून 20 को हम लोगों ने डिसाइड किया रिलीज करने के लिए।

ये भी पढ़ें:रीना से अलग होने से पहले मैरिज काउंसलिंग ले रहे थे आमिर; मैं उसके सख्त खिलाफ था

फिल्म के बारे में बता दें कि इसमें मेंटल हेल्थ के बारे में बताया जाएगा। आमिर का इसमें काफी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। फिल्म फाइनल स्टेज पर है प्रोडक्शन के। दरअसल, आमिर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। लास्ट वह फिल्म लाल सिंह चड्डा में नजर आए थे जो साल 2022 में रिलीज हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।