खेल : ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर ने आईपीएल के वीडियो हटाए
ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर ने आईपीएल के वीडियो हटाए सिडनी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से

ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर ने आईपीएल के वीडियो हटाए सिडनी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से एक ‘विनम्र कानूनी पत्र मिलने के बाद लोकप्रिय ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्ट से जुड़े सैम पैरी और इयान हिगिंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के कवरेज से जुड़े सभी वीडियो हटा दिए हैं। पैरी और हिगिंस ‘द ग्रेड क्रिकेटर की मेजबानी करते हैं। उन्हें इस सप्ताहांत बीसीसीआई और आईपीएल से कानूनी नोटिस मिला। इसमें कहा गया था कि ग्रेड क्रिकेटर के आईपीएल वीडियो में टूर्नामेंट की ‘स्टिल फोटोग्राफ (तस्वीरें) दिखाईं जिन्हें बीसीसीआई ‘संपादकीय उद्देश्य की जगह ‘व्यावसायिक इस्तेमाल मानता है। पैरी ने कहा, हमने उन वीडियो को हटाने का फैसला किया है। पैरी और हिगिंस दोनों इस सप्ताह कुछ लाइव शो के लिए भारत आने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।