ट्रैक्टर ट्राली पलटने से किशोर की मौत, तीन घायल
Mainpuri News - औंछा। थाना क्षेत्र के परानपुर में खेतों से गेहूं लादकर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

थाना क्षेत्र के परानपुर में खेतों से गेहूं लादकर आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परजनों के हवाले कर दिया। घटना की तहरीर नहीं दी गई है। औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम परानपुर निवासी चंद्रशेखर का 13 वर्षीय पुत्र राज गांव के ही अभिषेक पुत्र अभिलाख सिंह, सनी पुत्र राजू तथा लालताप्रसाद पुत्र रामदत्त के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर लदे गेहूं के ऊपर बैठकर गांव आ रहा था। बताया गया है कि ट्रैक्टर चालक नशे में था और वह तेज गति से ट्रैक्टर ला रहा था। रास्ते में अचानक चालक ने संतुलन खो दिया और टै्रक्टर ट्राली सहित पलट गया। जिससे उपरोक्त चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शोरगुल होने पर आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां किशोर राज की मौत हो गई। अभिषेक, सनी और लालता का उपचार चल रहा है। सूचना पाकर पहुंची औंछा पुलिस ने जानकारी जुटाई और शव कब्जे में लेकर परिजनों के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी अनुज चौहान ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं दी गई है। ट्रैक्टर चालक भाग निकला है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।