Noida Police Arrests Drug Smuggler with 5 Kg of Cannabis from Delhi पांच किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Arrests Drug Smuggler with 5 Kg of Cannabis from Delhi

पांच किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने दिल्ली से गांजा लाकर शहर में आपूर्ति करने वाले तस्कर अजय कुमार शाह को गिरफ्तार किया। उसके पास से 5 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये है। तस्कर ने झुग्गियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 28 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
पांच किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली से गांजा लाकर शहर में आपूर्ति करने वाले तस्कर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। उसके पास से पांच किलो 150 ग्राम बरामद हुआ। एसीपी विवेक रंजन राय ने बताया कि सोमवार को एक सूचना पर पुलिस टीम ने उसे सेक्टर दस स्थित बिजली घर के पास से दबोच लिया। आरोपी की पहचान बिहार के बांका निवासी अजय कुमार शाह के रूप में हुई। उसके पास से बरामद गांजे की कीमत बाजार में 50 हजार रुपये के आसपास है। आरोपी के खिलाफ फेज वन, सेक्टर-24 और सेक्टर-142 थाने में आबकारी और एनडीपीएस ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में चार केस दर्ज मिले। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह गांजे की पुड़िया बनाकर झुग्गियों और कॉलेजों के आसपास बेचता है। इससे उसे तीन गुना तक का मुनाफा होता है। आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है। अजय के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।