दहेज की मांग पूरी ना करने पर हत्या का आरोप
Saharanpur News - सहारनपुर के नारायणपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उसके परिवार ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न करने के कारण हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने पुलिस को...

सहारनपुर। चिलकाना थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर में विवाहिता की मौत के बाद परिवारजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी ना होने पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, अक्टूबर 2023 में गांव नारायणपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना थी थी जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव का मृतका विवाहिता के मायके में अंतिम संस्कार कर दिया गया था। गांव आल्हनपुर निवासी शीशपाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री शीतल से शादी के बाद से ही दहेज में बाइक की मांग को लेकर पति और सास उसकी पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे। इसे लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई, जिसमें हर बार फैसला करा दिया जाता था। सीओ सदर मनोज कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।