एक राष्ट्र-एक चुनाव से विकास की गति बढ़ेगी : आबकारी मंत्री
Unnao News - बांगरमऊ में आयोजित व्यापारी संवाद में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से विकास में बाधा कम होगी और आर्थिक बोझ भी घटेगा। उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र, एक चुनाव के तहत आम जनता...

बांगरमऊ। क्षेत्र स्थित अतिथि गृह में आयोजित एक राष्ट्र, एक चुनाव अंतर्गत व्यापारी संवाद में प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि बार-बार आचार संहिता लागू होने के चलते जहां विकास बाधित होता है, वहीं देश पर आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है। एक साथ चुनाव होने से सरकारी राजस्व और समय की भारी बचत होगी। आबकारी मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता मिलने के बाद अरसे तक संसद और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते रहे हैं। तब चुने गए प्रतिनिधियों का ध्यान पूरे पांच सालों तक सिर्फ अपने-अपने क्षेत्र के विकास पर लगा रहता था। अब विषम स्थित यह है कि हर साल कहीं न कहीं चुनाव होता रहता है। ऐसी स्थिति में 45 दिन पहले से ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाती है और विकास कार्य बाधित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में लोकसभा और सभी विधानसभाओं के और द्वितीय चरण में स्थानीय निकायों के चुनाव कराने हेतु आम जनता की सहमति के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी। इस समिति ने देश के सभी राज्यों में जाकर आम जनता के समक्ष एक राष्ट्र, एक चुनाव का मसौदा प्रस्तुत किया। इसपर आम जनता ने भी सहमति जताई। जिसकी रिपोर्ट समिति द्वारा प्रस्तुत की जा चुकी है। किंतु देश के 50 फीसदी राज्यों से भी सहमति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वह आज यहां के व्यापारियों को देश में सभी चुनाव एक साथ कराने का संदेश देने आए हैं और इस महत्वपूर्ण मसौदे पर व्यापारियों की भी सहमति आवश्यक है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार, आयोजक शरद अग्रवाल, फतेहपुर 84 चेयरमैन मिथिलेश कुमार, बालाराव गुप्ता, अनुज दीक्षित, अमित मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन लाल दिवाकर , रविकांत गुप्ता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।