Preity Zinta PZchat said she talked about virat kohli childrens will not join BJP Shreyas Iyer web Series Friends प्रीति जिंटा ने की विराट कोहली की तारीफ, श्रेयस अय्यर के बारे में की बात, दिए फैंस के सवालों के जवाब, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPreity Zinta PZchat said she talked about virat kohli childrens will not join BJP Shreyas Iyer web Series Friends

प्रीति जिंटा ने की विराट कोहली की तारीफ, श्रेयस अय्यर के बारे में की बात, दिए फैंस के सवालों के जवाब

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि उनकी फेवरेट वेब सीरीज ‘फ्रेंड्स’ है। इसके अलावा, उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बारे में भी बात की।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
प्रीति जिंटा ने की विराट कोहली की तारीफ, श्रेयस अय्यर के बारे में की बात, दिए फैंस के सवालों के जवाब

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया। उन्होंने लिखा, “लगता है कि ये #pzchat (प्रीति जिंटा चैट) के लिए एकदम सही दिन है! क्या आप किसी खास विषय पर बात करना चाहेंगे या चैट क्रिकेट पर केंद्रित होनी चाहिए क्योंकि आईपीएल चल रहा है?” इसके बाद, प्रीति ने फैंस के सवालों के जवाब देने शुरू किए। उन्होंने श्रेयस अय्यर और विराट कोहली की खूब तारीफ की।

श्रेयस अय्यर के बारे में क्या कहा?

सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, ‘श्रेयर के बारे में आपकी क्या राय है? वह कैसे इंसान और कप्तान हैं?’ प्रीति ने लिखा, ‘श्रेयस बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और एक बेहतरीन कप्तान हैं। एक खिलाड़ी के रूप में उनका नजरिया बहुत ही एग्रेसिव होता है, लेकिन बातें बहुत प्यारी-प्यारी करते हैं।। हम बहुत खुश हैं कि वह पंजाब किंग्स के कप्तान हैं।’

भाजपा जॉइन करेंगी प्रीति?

एक फैन ने पूछा, ‘क्या आप भाजपा का हिस्सा बनने वाली हैं?’ इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘सोशल मीडिया पर लोगों के साथ यही समस्या है, जज करने लगते हैं। मैंने पहले भी कहा है, मंदिर या महाकुंभ में जाना या मैं जो हूं उसपर गर्व करना, भाजपा में शामिल होने के बराबर नहीं है। मैं इंडिया में नहीं रहती हूं इसलिए मुझे अपने देश की असली कीमत का एहसास हुआ। मैं भारत और सभी भारतीय चीजों की बहुत सराहना करता हूं।’

विराट कोहली की तारीफ

तीसरे ने पूछा, ‘आप विराट कोहली सर से क्या बात कर रही थीं?’ प्रीति ने लिखा, ‘हम एक-दूसरे को अपने बच्चों की तस्वीरें दिखा रहे थे और उनके बारे में बात कर रहे थे! समय बहुत तेजी से भागता है... जब मैं 18 साल पहले पहली बार विराट से मिली थी, तब एक्साइटेड यंग मैन थे जिसमें टैलेंट भरा हुआ था - आज भी उनमें उतना ही जोश है और वह एक आइकन और बहुत प्यारे पिता हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।