अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पक्षियों के लिए सकोरा अभियान चलाया
Shahjahnpur News - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गर्मियों में पक्षियों के लिए सकोरा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत विद्यार्थी पेड़ पर जल पात्र लगाकर पक्षियों को पानी और दाना प्रदान कर रहे हैं। यह पहल पर्यावरण...

शाहजहांपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गर्मियों में पक्षियों के लिए सकोरा अभियान शुरू किया है। उक्त मुहिम में विद्यार्थी जल पात्र सकोरे रखकर पक्षियों को पानी और दाना देने की व्यवस्था कर रहे हैं। अभाविप मदनापुर इकाई द्वारा गर्मी के भीषण दिनों में पक्षियों के लिए जल प्रबंध को सकोरा अभियान चलाया। अभियान के तहत सकोरा व वेस्ट प्लास्टिक बोतलों एवं टीन के पात्रों को काटकर उन्हें पेयजल पात्र के आकार में तैयार किया गया तथा नगर के प्रमुख विद्यालय एलबीजी कॉलेज, सेठ होरीलाल विद्यालय,कन्या इंटर कालेज परिसर के पेड़ों पर उन्हें लगा कर उनमें पक्षियों के लिए पानी व चारा रखा गया। गर्मी के मौसम में जल के अभाव से पक्षियों को अत्यधिक कठिनाई होती है, ऐसे में इस प्रकार की छोटी-छोटी पहलें भी जीवनदायिनी सिद्ध होती हैं। नगर मंत्री सागर सिंह ने बताया कि, यह पहल न केवल पर्यावरण और पक्षियों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज को भी प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश देती है। अभियान में नगर आंदोलन प्रमुख आर्यन सिंह, ऋतिक, अभिषेक पंडित, अरुण, प्रताप सिंह, शिवम् त्रिवेदी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।