Congress Leaders Appeal Hearing Scheduled in MP-MLA Court on May 17 पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन की अपील पर 17 मई को सुनवाई, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCongress Leaders Appeal Hearing Scheduled in MP-MLA Court on May 17

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन की अपील पर 17 मई को सुनवाई

Agra News - फतेहपुर सीकरी के कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पांच साल पुराने मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए की अदालत में 17 मई को सुनवाई होगी। वादी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता आगरा-भरतपुर बॉर्डर पर बस प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 28 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन की अपील पर 17 मई को सुनवाई

थाना फतेहपुर सीकरी के पांच साल पुराने मामले में कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध प्रस्तुत अपील पर अब विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए की अदालत में 17 मई को सुनवाई होगी। पत्रावली को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए की अदालत में स्थानांतरित की गई है। वहीं नेताओं की ओर से पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एवं आरएस मौर्य द्वारा की जा रही है। घटना 19 मई 2020 की है। वादी एसआई जितेंद्र कुमार गौतम ने थाना फतेहपुर सीकरी पर मुकदमा दर्ज कराया था। कहा कि कांग्रेस के नेता आगरा-भरतपुर बॉर्डर पर बस प्रवेश कराने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस द्वारा कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास करने पर वह नारेबाजी करने लगे। आरोप है कि सभी कांग्रेस नेताओं के मुंह पर मास्क नहीं लगे हुए थे और न ही उचित दूरी बनाए हुए थे। पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर एवं पूर्व एमएलसी विवेक बंसल को गिरफ्तार किया। उक्त मुकदमा स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए की अदालत में चला था। जिसमें कोर्ट ने 29 अप्रैल 23 को साक्ष्य के अभाव में तीनों कांग्रेसी नेताओं को बरी कर दिया था। उक्त निर्णय के विरुद्ध अभियोजन द्वारा सितंबर 23 में सत्र न्यायालय में अपील प्रस्तुत की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।