Court Acquits Seven Accused in Home Invasion and Assault Case Due to Lack of Evidence बलवा, मारपीट के सात आरोपी बरी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCourt Acquits Seven Accused in Home Invasion and Assault Case Due to Lack of Evidence

बलवा, मारपीट के सात आरोपी बरी

Agra News - एक अदालत ने घर में घुसकर बलवा और मारपीट के आरोप में सात आरोपियों को बरी कर दिया। पीड़िता पुष्पा देवी ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपित उसके घर में घुसे और परिवार पर हमला किया। गवाहों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 28 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
बलवा, मारपीट के सात आरोपी बरी

घर में घुसकर बलवा, मारपीट एवं धमकी देने के मामले में सात आरोपियों को राहत मिल गई है। अदालत ने साक्ष्य के अभाव में आरोपियों को बरी करने के आदेश दिए। वादिया पुष्पा देवी ने थाना कागारौल पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि 27 सितंबर 23 की दोपहर वह घर में थी। उसी दौरान आरोपित कोमल सिंह, राजेंद्र सिंह आदि पुरानी रंजिश के चलते लाठी, डंडे से लैस होकर घर में घुस आए। वादिया और उसके परिजनों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। अभियोजन की ओर से वादिया उसके पुत्र आदि को गवाही में पेश किया। गवाहों ने घटना का समर्थन नहीं किया और मुकर गए। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता संदीप कुमार यादव ने तर्क प्रस्तुत किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।