बुंडू में महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार, 1008 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली
बुंडू के महावीर मंदिर का सामूहिक जीर्णोद्धार किया गया। तीन दिनी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत 1008 कलशों की यात्रा से हुई। कार्यक्रम में हनुमान चरित्र पर कथा प्रवचन और भोग वितरण शामिल है। आगे के...

बुंडू, संवाददाता। थाना रोड स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने महावीर मंदिर का सामूहिक रूप से जीर्णोद्धार किया गया। इस दौरान मंदिर में तीन दिनी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ। समारोह के पहले दिन सोमवार की सुबह 1008 कलशों की यात्रा रानीचुआं से महावीर मंदिर तक निकाली गई। कलशों में रानी चुआं का पवित्र जल लाकर मंदिर में स्थापित किया गया। इसके बाद पंचाग पूजन एवं मंडप प्रवेश किया गया। शात सात बजे अयोध्या से आए पं मृत्युंजय जी महाराज द्वारा हनुमान चरित्र पर कथा प्रवचन किया गया। कथा प्रवचन के बाद भोग वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन मंगलवार को मंडप पूजन, मूर्ति अधिवास, महास्नान के बाद संध्या तीन बजे भगवान का नगर भ्रमण होगा। भगवान के नगर दर्शन विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। मंगलवार की शाम पं. मृत्युजंय जी महाराज द्वारा कथा प्रवचन के बाद भंडारा होगा। तीसरे और समारोह के अंतिम दिन मूर्ति न्यास एवं प्रतिष्ठा, यज्ञ हवन, पूर्णाहुति के बाद दिन तीन बजे महाभंडारा, कथा प्रवचन और रात 10 बजे भंडारा आयोजित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।