गरीबरथ स्पेशल साढ़े 15 घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची
मुजफ्फरपुर में सोमवार को गरीबरथ सहित पांच स्पेशल ट्रेनें विलंब से पहुंचीं। गरीबरथ ट्रेन 15.29 घंटे की देरी से आई, जबकि नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 8.23 घंटे देर से पहुंची। अन्य स्पेशल ट्रेनों...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गरीबरथ सहित पांच स्पेशल ट्रेन सोमवार को काफी विलंब से जंक्शन पहुंची। गरीबरथ करीब साढ़े 15 घंटे देरी से आयी। इसके अलावा 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 8.23 घंटे विलंब रही।
जानकारी के अनुसार आनंद विहार-सहरसा 05578 गरीबरथ स्पेशल 15.29 घंटे की देरी से सोमवार को 6.19 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। जबकि इस ट्रेन का समय रविवार रात 2.50 बजे ही था। इसके अलावा 12524 नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 8.23 घंटे की देरी से सुबह 10 बजे की बजाय शाम 6.23 बजे पहुंची। 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल भी 4.57 घंटे विलंब से शाम 7.42 बजे पहुंची। वहीं, 11123 ग्वालियर- बरौनी मेल एक्सप्रेस सुबह 9.15 बजे के बदले दोपहर 1.08 बजे और 14673 शहीद एक्सप्रेस सुबह 11.45 बजे के बदले दोपहर 1.21 बजे पहुंची। मिथिला एक्सप्रेस भी करीब 54 मिनट की देरी से रक्सौल से मुजफ्फरपुर पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।