Lucknow Business Council Launches Vishmbhar Dayal Agarwal Memorial Cricket Tournament खेल: विश्म्भरदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट में रोज होंगे दो मुकाबले, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Business Council Launches Vishmbhar Dayal Agarwal Memorial Cricket Tournament

खेल: विश्म्भरदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट में रोज होंगे दो मुकाबले

Lucknow News - लखनऊ व्यापार मंडल के देखरेख में लाला विश्म्भरदयाल अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हुआ। इसमें 16 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। पहले मैच में लखनऊ लोहा व्यापार मंडल और बुलाकी अड्डा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
खेल: विश्म्भरदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट में रोज होंगे दो मुकाबले

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ व्यापार मंडल की देखरेख में लाला विश्म्भरदयाल अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हुआ। लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बल्लेबाजी कर इसका उद्घाटन किया। लखनऊ व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि लखनऊ व्यापार मंडल से सम्बद्ध नगर इकाई की 16 टीमों के मैच खेले जायेंगे। रोजाना दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला रात आठ से दस बजे तक और दूसरा दस से 12 बजे तक खेला जाएगा। फाइनल मैच सात मई को खेला जायेगा। आज पहल मैच बुलाकी अड्डा मार्केट से लखनऊ लोहा व्यापार मंडल टीम के बीच खेला गया। दूसरा मैच यहियागंज रन मशीन से कैंट युवा व्यापार मंडल का हुआ। अमरनाथ मिश्र ने बताया कि लखनऊ व्यापार मंडल के संस्थापक ला. विश्म्भर दायाल के नाम से टूनामेंट खेजा ला रहा है। कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि लखनऊ व्यापार मंडल ऐसे आयोजन करता रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।