मिली स्वीकृति, रहुई के ढिबरापर में बनेगा पावर सब स्टेशन
मिली स्वीकृति, रहुई के ढिबरापर में बनेगा पावर सब स्टेशनमिली स्वीकृति, रहुई के ढिबरापर में बनेगा पावर सब स्टेशनमिली स्वीकृति, रहुई के ढिबरापर में बनेगा पावर सब स्टेशनमिली स्वीकृति, रहुई के ढिबरापर में...

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव: मिली स्वीकृति, रहुई के ढिबरापर में बनेगा पावर सब स्टेशन 20 एमवीए होगी बिजली आपूर्ति की क्षमता, उपभोक्ताओं को राहत जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द शुरू होगा काम अगले साल से नये पीएसएस से मिलने लगेगी निर्बाध बिजली फोटो पीएसएस : कुछ इस तरह का बनेगा पीएसएस। मुख्य बातें : 20 एमवीए होगी प्रत्येक पावर सब स्टेशन की क्षमता 10 एमवीए के लगेंगे दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि रामाशंकर कुमार। सारी बाधाएं दूर हो गयी हैं। स्वीकृति दे दी गयी है। रहुई के ढिबरापर के पास जिले का 52वां पावर सब स्टेशन (पीएसएस) बनेगा। जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। अगले माह तक नये पीएसएस धरातल पर उतरेगा तो रहुई इलाके में ओवरलोडिंग और ट्रीपिंग की समस्या बिल्कुल खत्म हो जाएगी। गर्मी के दिनों में जब बिजली की मांग बढ़ेगी तो भी निर्बाध बिजली बहाल रहेगी। बनने वाले नये पावर सब स्टेशनों की क्षमता 20 एमवीए होगी। 10 एमवीए के दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जाएंगे। घर, प्रतिष्ठान के साथ ही खेती-बाड़ी के लिए स्पेशल फीडर बनेंगे। निर्माण कार्य पर करीब नौ करोड़ रुपए खर्च होने हैं। रहुई प्रखंड में वर्तमान में रहुई बाजार और धमौली में पीएसएस है। इन्हीं दोनों से पूरे प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली दी जाती है। ढिबरापर में तीसरा पीएसएस बन जाने पर बिजली की आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी। रतनपुरा व सोसंदी में भी पीएसएस बनाने की योजना : अच्छी बात यह भी कि नूरसराय के रतनपुरा और रहुई के सोसंदी में भी पावर सब स्टेशन बनाने की योजना है। योजना को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव बनाकर भेज जा चुका है। हालांकि, अबतक इसकी स्वीकृति नहीं मिली है। उम्मीद है कि जल्द ही इसपर भी सार्थक परिणाम आएगा। घटेगा रहुई व सोहसराय पीएसएस से लोड: रहुई प्रखंड क्षेत्र में रहुई और धमौली के अलावा बिहारशरीफ के सोहसराय पीएसएस से बिजली मिलती है। ढिबरापर में नये पीएसएस बनेगा तो रहुई के साथ ही सोहसराय पीएसएस से लोड घटेगा। कारण, ढिबरापर पीएसएस पर न्यूनार्थ फीडर के साथ ही रहुई फीडर को शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा बिजली की मांग के अनुसार कई नये फीडर भी बनाये जाएंगे। रिंग सिस्टम से जुड़ेंगे सभी पीएसएस: खास यह भी कि पुराने और नये पीएसएस को रिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा। 33 केवी लाइन का जाल ऐसा बिछाया जाएगा कि एक नहीं दो सोर्स से सभी पीएसएस को बिजली की आपूर्ति बहाल रह सके। बड़ी पहाड़ी ग्रिड के साथ ही हरनौत के चेरन ग्रिड से भी जरूरत पड़ने पर रहुई प्रखंड के सभी पीएसएस को बिजली मिलेगी। कहते हैं अधिकारी रहुई के ढिबरापर में नये पावर सब स्टेशन बनाने की स्वीकृति दे दी गयी है। सीओ के स्तर से जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। नये पीएसएस बनेंगे तो रहुई इलाके में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। रूपक कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, बिहारशरीफ (ग्रामीण)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।