बागवान मई माह से शुरु कर दें पौधा लगाने की तैयारी
Bhadoni News - ज्ञानपुर में बागवानों के लिए पौधा लगाने की तैयारी मई माह से शुरू करने की सलाह दी गई है। जिला उद्यान अधिकारी ने वैज्ञानिक विधियों का उपयोग करते हुए बाग लगाने के लिए उचित स्थान, मिट्टी की स्थिति और...

ज्ञानपुर, संवाददाता। पौधा लगाने के लिए मई माह से तैयारी करना बागवानों के लिए काफी लाभदायक होगा। वैज्ञानिक विधि से लगने वाला बाग कम समय में बागवानों को ज्यादा मुनाफा देता है। आम, अमरुद, आंवला, बेल व नीबू का बगीचा लगाने में विशेष सावधानी बरतने की जरुरत होती है। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि पौधा लगाने के पूर्व तैयारी करना काफी मायने रखता है। हमें वैज्ञानिक विधि से बाग लगाना होगा। बाग लगाने के लिए ऐसा स्थान चयन करें जहां जल जमाव न होता हो। मिट्टी के नीचे कंकड़-पत्थर की कड़ी परत न हो। बाग लगाने से पूर्व खेत को पूरी तरह समतल कर दें और पानी निकासी का इंतजाम करें। सिंचाई की आधुनिक विधि जैसे टकप सिंचाई को अपनाकर ऊंची नीची भूमि पर पानी भरा जा सकता है। बगीचा लगाने के लिए बागवान मई माह में गड्डों की खोदाई शुरु कर दें। गड्डों में आधी मिट्टी ऊपर व आधा मिट्टी नीचे रखना चाहिए। गड्डों को एक माह तक खुला छोड़ दें। गड्ढा एक मीटर चौड़ा, लंबा होना चाहिए। इससे गड्डों में मौजूद कीड़े के अंडे, किटाणु, बीजाणु, खरपतवार के बीज नष्ट हो जाते हैं। जून के अंत में गड्डों की भराई करते हैं। भराई से पूर्व 25 से 50 ग्राम फोरेट दस जी खुदी हुई मिट्टी में मिलाकर भर दें। फलदार पौधा लगाते समय कभी भी रासायनिक उर्वरक का प्रयोग न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।