Enrollment for 9th Grade Begins in Schools Following District Guidelines परसा:बीईओ ने नवीं कक्षा में यथाशीघ्र नामांकन का दिया निर्देश, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsEnrollment for 9th Grade Begins in Schools Following District Guidelines

परसा:बीईओ ने नवीं कक्षा में यथाशीघ्र नामांकन का दिया निर्देश

परसा में उच्च माध्यमिक और अपग्रेड हाई स्कूलों में नवीं कक्षा का नामांकन शुरू किया गया है। बीईओ युगल किशोर सिंह ने बताया कि आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों की सूची संबंधित स्कूलों को भेजी गई है। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 28 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
परसा:बीईओ ने नवीं कक्षा में यथाशीघ्र नामांकन का दिया निर्देश

परसा,एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक व अपग्रेड हाई स्कूलों में यथाशीघ्र नवीं कक्षा में नामांकन के बाद जिला विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में कक्षाएं संचालन के लिए संबंधित एचएम को निर्देशित किया है। इस संबंध में बीईओ युगल किशोर सिंह ने बताया कि आठवीं वर्ग उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की सूची संबंधित पोषक क्षेत्र के अपग्रेड हाई स्कूलों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों को भेज दी गई है। उन्होंने सूची के अनुसार अविलंब सभी का नामांकन आवश्यक कागजात के अनुसार जमा लेने के बाद करने को निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालयों के एचएम विभागीय निर्देश पर जारी रुटीन के अनुसार नियमित कक्षाएं संचालन करें एवं बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सभी गतिविधियां चलाए। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र-छात्राओं का नामांकन पोषक क्षेत्र के हाई स्कूल में ही किया जाना है।हालांकि कहीं-कहीं भौगोलिक दृष्टिकोण व दिव्यांग छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए वरीय अधिकारी के जारी पत्र के निर्देश के आलोक में करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं को नजदीक के विद्यालयों में नामांकन लेने के लिए एप्रूव किया गया है। परसा हाई स्कूल चौक से गिट्टी लोडेड दो ट्रक जब्त परसा। वाहन चेकिंग के दौरान गश्ती पुलिस ने हाई स्कूल चौक से बिना चालान गिट्टी ले जा रहे दो वाहनों को पकड़ा। इस बारे में सीओ अनुज कुमार ने बताया कि पकड़े गए दो भारी वाहनों में एक हाईवा डंपर व दूसरा ट्रक शामिल हैं। दोनों वाहनों पर बिना चालान के गिट्टी लोड था। सीओ की लिखित शिकायत के आधार पर कि पकड़े गए दोनों वाहनों के चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिदर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।