Fraudulent Loan Scheme in Kako Youths Duped of Lakhs by Ranjan Kumar and Father लोन दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी, बाप-बेटे पर केस दर्ज, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFraudulent Loan Scheme in Kako Youths Duped of Lakhs by Ranjan Kumar and Father

लोन दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी, बाप-बेटे पर केस दर्ज

काको, निज संवाददाता।इस मामले में तकिया गांव निवासी विकास कुमार ने काको थाने में मामला दर्ज कराया है। विकास ने आरोप लगाया है कि रंजन कुमार ने दो लाख रुपये एमआई सिस्टम में जमा करने पर बीस लाख का लोन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 28 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
लोन दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी, बाप-बेटे पर केस दर्ज

काको, निज संवाददाता। काको थाना क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर कई बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना क्षेत्र के तकिया पर निवासी रंजन कुमार और उसके पिता विजय प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में तकिया गांव निवासी विकास कुमार ने काको थाने में मामला दर्ज कराया है। विकास ने आरोप लगाया है कि रंजन कुमार ने दो लाख रुपये एमआई सिस्टम में जमा करने पर बीस लाख का लोन दिलाने का झांसा दिया था। भरोसे में लेकर रंजन ने विकास से नकद 1.10 लाख और चेक के माध्यम से 90 हजार रुपया लिया था। लंबे इंतजार के बाद जब लोन स्वीकृत नहीं हुआ तो विकास ने जब बैंक में जानकारी ली तो पता चला कि उसे दी गई रसीदें फर्जी है। मामले की गहराई से पड़ताल करने पर सामने आया कि रंजन कुमार और उसके पिता विजय प्रसाद ने मिलकर दर्जनों युवकों को इसी तरह ठगा है। दिए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि बाप-बेटे ने मिलकर उसके अलावा विशाल कुमार, विनोद कुमार, अमित कुमार, मो० मुमताज अंसारी, संजीत कुमार पप्पू, मो० अलाउद्दीन, सुजीत कुमार, शहनवाज आलम, पंकज कुमार, चिंटू कुमार और सुमन कुमार सहित कई अन्य युवकों से लोन स्वीकृत कराने के नाम पर मोटी रकम वसूली है। विदित हो कि रंजन कुमार काको बाजार स्थित विष्णु मंदिर के पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) का सीएसपी केंद्र भी संचालित करता था, जिसके कारण वह लोगों का विश्वास जीतने में सफल रहा। ठगी की भनक जब पीड़ित युवकों को लगी तो उन्होंने ठगी के शिकार हुए अन्य युवकों के साथ सीएसपी केंद्र पर जाकर हंगामा किया। जिसके बाद आरोपी ने रंजन ने उन्हें व अन्य पीड़ितों को चेक थमाकर शांत कराया और फिर फरार हो गया। पीड़ित युवकों के अनुसार दिए गए चेक के खाते में पैसा ही नहीं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।