फारबिसगंज कांवरिया सेवा समिति एवं पशुपतिनाथ सेवा समिति का हुआ विलय
डिंपल चौधरी बने उपाध्यक्ष तो पवन कंदोई बने सह सचिव फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज के केशरी

डिंपल चौधरी बने उपाध्यक्ष तो पवन कंदोई बने सह सचिव फारबिसगंज,एक संवाददाता।
फारबिसगंज के केशरी टोला स्थित समाजसेवी विनोद धनावत के आवासीय परिसर में रविवार की संध्या फारबिसगंज कांवरिया सेवा समिति एवं पशुपतिनाथ सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फारबिसगंज कांवरिया सेवा शिविर में हीं अब पशुपतिनाथ सेवा शिविर शामिल होगी। अब फारबिसगंज कांवरिया सेवा शिविर के नाम से ही शिविर लगाया जाएगा। वही मौके सर्वसम्मति से पशुपतिनाथ सेवा शिविर के संचालक डिंपल चौधरी को फारबिसगंज कांवरिया सेवा शिविर का उपाध्यक्ष एवं पवन कंदोई को सह सचिव बनाया गया। मौके पर मौजूद डिंपल चौधरी एवं पवन कंदोई ने बताया कि अब पशुपतिनाथ सेवा शिविर पूर्ण रूप से फारबिसगंज कांवरिया सेवा शिविर में विलय हो गया है। दोनों संस्थाओं के लोग एकजुटता के साथ सावन माह में शिवभक्त कांवरियों की सेवाभाव करेगे। कहा कि अब फारबिसगंज कांवरिया सेवा शिविर के नाम से ही शिविर लगाया जाएगा एवं देवघर जाने वाले बम की सेवा की जायेगी। उन्होंने बताया कि अब इसी शिविर के माध्यम से उनके द्वारा पूर्व में संचालित तेल मालिश सहित अन्य भी सेवाएं प्रदान की जाएगी। जिसको लेकर पिछले दो वर्षों से उनका पशुपतिनाथ सेवा शिविर लोगों के बीच विशेष पहचान का केंद्र बना हुआ था। बैठक के अंत मे पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की गई एवं मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें नमन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मांगीलाल बायंवाला,महावीर बैद,मुरली प्रसाद साह, गंगा प्रसाद गुप्ता,ओम प्रकाश केशरी, तारकेश्वर प्रसाद भगत, हर्ष अग्रवाल, हेमंत सिखवाल, मनोज धनावत,अनिल पांडिया,संजय कुमार अग्रवाल,सुशील कुमार अग्रवाल,लग्नदेव शर्मा, योगेश अग्रवाल सहित दोनों संस्था के सदस्य आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।