Incomplete Water Supply Scheme in Lakshmipur Residents Deprived of Clean Drinking Water कई गांवों में आधी-अधूरी टंकी, पेयजल परियोजना पर उठ रहे सवाल, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsIncomplete Water Supply Scheme in Lakshmipur Residents Deprived of Clean Drinking Water

कई गांवों में आधी-अधूरी टंकी, पेयजल परियोजना पर उठ रहे सवाल

Maharajganj News - लक्ष्मीपुर क्षेत्र में हर घर जल योजना के तहत ग्रामीणों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम अधूरा है। कई गांवों में ओवरहैड टैंक और पाइपलाइन का निर्माण समय पर पूरा नहीं हुआ है। ग्रामीण दूषित जल पीने को मजबूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 29 April 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
कई गांवों में आधी-अधूरी टंकी, पेयजल परियोजना पर उठ रहे सवाल

लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हर घर जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना था। लेकिन लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के कई गांवों में समयावधि बीत जाने के वर्षों बाद भी अब तक ओवरहैड टैंक और पाइप लाइन का काम अधूरा है। ऐसे में ग्रामीण इस योजना के लाभ से वंचित हैं। कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही तथा प्रशासनिक उदासीनता के चलते सरकार की महत्वपूर्ण योजना हर घर नल जल योजना विफल होती नजर आ रही है। अधिकारियों की मानिटरिंग ठीक न होने के कारण ग्रामीणों को दूषित जल पीना पड़ रहा है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अधिकांश गांवों में हर घर नल योजना का पड़ताल में महज ढांचा सामने नजर आया।

विभिन्न ग्राम पंचायतों में हर घर जल परियोजना का हाल:

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के रानीपुर ग्राम पंचायत में हर घर जल परियोजना के तहत 144.04 लाख रूपये की लागत से जनवरी 2023 में ही पानी की टंकी का निर्माण शुरू होना था। टंकी के लिए स्थान चिह्नित किए जाने के बाद विभाग बोरिंग व पिलर खड़ा कराकर ढाई साल से छोड़ दिया गया। कार्य की अवधि भी पूरी हो गई, लेकिन पानी टंकी का निर्माण आज तक शुरू नहीं हो सका। इसी प्रकार ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर में पानी टंकी का निर्माण तीन वर्ष चार माह बीतने के बाद भी नहीं पूरा हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि 150.22 लाख रूपये की लागत से बन रही पानी की टंकी का निर्माण शुरू होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई थी।

लेकिन निर्माण अधूरा होने से हर घर नल से जल पहुंच से पहले योजना विफल साबित होती नजर आ रही है। इसी क्रम में ग्राम करमहवां खुर्द में 144.06 लाख की लागत से पानी टंकी तीन वर्ष बाद भी अपूर्ण है। फरवरी 2023 वर्ष में निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसी प्रकार ग्राम बरगदवा मधुबनी में अभी पानी टंकी का निर्माणाधीन है। प्रधान प्रतिनिधि बालजी पटेल ने बताया कि पाईप लाइन बिछाकर छोड़ दिया गया है। अभी तक पानी की एक बूंद घरों तक नहीं पहुंची। इसी क्रम में बसंतपुर गांव में पानी टंकी बनकर तैयार हो चुका हैं, लेकिन हर घर जल अभी तक नही पहुंचा।

प्रधान प्रतिनिधि सुजीत कुमार पासवान ने बताया कि कनेक्शन तो लगभग लगभग सभी घरों के हो गया हैं। लेकिन पानी की सप्लाई अभी तक नही हुई। पोखरभिंडा गांव के प्रधान धीरेंद्र चौधरी ने कहा कि ऑनलाइन कागज में पानी सप्लाई दिन में 2 बार दिया जा रहा हैं। जबकि ना तो पानी टंकी बना हैं। और ना ही पाइप लाइन बिछा है। जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र में हर घर जल योजना के तहत आधे-अधूरे वाटर टंकी, पाइप लाइन मे क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।