साइबर सुरक्षा को लेकर प्रयास इंडिया के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा आयोजित प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो-25 के दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया गया। रैली में बच्चों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग और साईबर बुलिंग के प्रति...

सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित सामाजिक और शैक्षणिक संस्था प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो-25 के दूसरे दिन सोमवार को नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया गया। रैली ब्लाईंड स्कूल सेंटर थ्री से प्रारंभ हुआ। जो आर्य समाज होते हुए डीएवी टासरा तक जागरुकता रैली निकाली गई। साईबर सुरक्षा पर आयोजित रैली में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। रैली के माध्यम से आनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग, साईवर बुलिंग जैसी समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही शाम को शहरपुरा चौक और बीआईटी मेन गेट पर युग परिवर्तन थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमें समाज में सकारात्मक बदलाव तकनीक विकास और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संदेश दिया गया। कलाकारों ने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से दर्शकों को जागरूक करने का प्रयास किया। आयोजन को सफल बनाने में प्रयास इंडिया के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।