धावा दल ने बाल श्रमिक को कराया मुक्त
सिमरी बख्तियारपुर में बाल श्रम की रोकथाम के लिए एक अभियान के तहत, धावादल ने दुकानों का निरीक्षण किया। एक मिष्ठान भंडार में लगभग 10 वर्षीय बालक कार्यरत मिला, जिसे तुरंत विमुक्त किया गया। नियोजक के...

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। अनुमंडल में बाल श्रम की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर में जिला धावादल द्वारा विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक मिष्ठान भंडार में लगभग 10 वर्षीय बालक को कार्यरत पाया गया। धावादल की टीम ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए बाल श्रमिक को वहां से विमुक्त कराया एवं नियोजक के विरुद्ध बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) संशोधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। विमुक्त किए गए बालक को उसी दिन बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सौंप दिया गया। धावादल टीम का नेतृत्व मनोज कुमार (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर) कर रहे थे। उनके साथ रवीन्द्र कुमार शर्मा (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कहरा सह प्रभारी महिषी), रणवीर कुमार पांडेय (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सत्तर कटैया), रितेश कुमार (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, नवहट्टा), रोशन कुमार (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पतरघट), टुसी कुमारी (जिला समन्वयक, चाइल्डलाइन सहरसा) एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे। चाइल्डलाइन की जिला समन्वयक टुसी कुमारी ने कहा कि बाल श्रमिकों के पुनर्वास एवं शिक्षा की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। विमुक्त किए गए बच्चों को सरकार द्वारा संचालित पुनर्वास योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।