ठनका गिरने से शहर से गांव तक की बिजली चरमरायी,17 घंटे बाधित रही
मधुबनी में सोमवार को ठनका गिरने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई। 33 केवी करहिया फीडर के 17 पोल का पिन इंसुलेटर टूट गया, जिससे 10 हजार उपभोक्ताओं को 17 घंटे तक बिजली नहीं मिली। अन्य फीडरों में भी...

मधुबनी। ठनका गिरने से सोमवार को शहर से गांव तक की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी। ठनका गिरने के कारण 33 केवी करहिया फीडर के 17 पोल का पिन इंसुलेटर ब्रस्ट हो गया। जिससे करीब 17 घंटे तक करहिया पावर सब स्टेशन से जुड़े करीब 10 हजार बिजली उपभोक्ताओं की बिजली बाधित रही। वहीं शहर का चकदह एवं रामपट्टी फीडर सोमवार को करीब 7 घंटे बाधित रही। 33 केवी बिस्फी फीडर की बिजली करीब 13 घंटे तो 33 केवी झंझारपुर फीडर की बिजली करीब 10 घंटे बाधित रही। 33 केवी सकरी फीडर करीब 6 घंटे बाधित रही। रैयाम फीडर करीब तीन घंटे बाधित रही। शहर का 11 केवी मंगरौनी फीडर करीब तीन घंटा एवं कोसी फीडर करीब दो घंटा बाधित रही। सुबह में अधिकांश फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रहने से शहर से गांव तक पेयजल के लिए हाहाकार मच गया। बिजली उपभोक्ता संजय कुमार, राजू कुमार, मनोज, नीरज ने बताया कि बार बार बिजली बधित होने से सबसे अधिक परेशानी पेयजल के लिए होती है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली बंद होने पर सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब पावर सब स्टेशन के कर्मी एवं बिजली अभियंता फोन नहीं उठाते हैं। इससे सही जानकारी नहीं मिल पाती है। वैसे विभाग द्वारा दिनभर पेट्रोलिंग के बाद दोपहर बाद सभी लाइन को चालू कर दिया गया। कुछ लाइन सुबह में ही चलू कर दी गई। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिली। हल्की बारिश एवं ठनका गिरने पर शहर से गांव तक की बिजली बाधित हो रही है। जिसे चालू करने में विभाग को समय लगता है। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर के जमाने में 17 घंटा बिजली बाधित रहना समझ से पड़े है।
बारिश एवं ठनका के कारण कुछ फीडर सुबह में ब्रेक डाउन हो गया था। सभी फीडर को चालू कर दिया गया है।
सुधांशु कुमार, बिजली एसडीओ,मधुबनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।