Bokaro Farmers to Receive Timely Seeds for Kharif Crop with 50 Subsidy मॉनसून से पूर्व बोकारो के किसानों को मिलेंगे बीज, विभाग ने की तैयारी, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Farmers to Receive Timely Seeds for Kharif Crop with 50 Subsidy

मॉनसून से पूर्व बोकारो के किसानों को मिलेंगे बीज, विभाग ने की तैयारी

मॉनसून से पूर्व बोकारो के किसानों को मिलेंगे बीज, विभाग ने की तैयारीमॉनसून से पूर्व बोकारो के किसानों को मिलेंगे बीज, विभाग ने की तैयारीमॉनसून से पूर्

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 29 April 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
मॉनसून से पूर्व बोकारो के किसानों को मिलेंगे बीज, विभाग ने की तैयारी

बोकारो जिले के किसानों को अब सरकारी बीज के आने के इंतजार में बुआई में देरी नहीं करनी पड़ेगी। किसान इस बार सही समय पर धान की रोपाई कर सकेंगे। इसके लिए विभाग ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। विभाग की ओर से जून में आने वाले मानसून से पहले कृषको के बीच समय पर बीज पहुंचाने की कवायद कर रही है। खरीफ फसल के लिए विभाग की ओर से इस बार करीब एक माह पहले ही बिज आपूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार मांग की गई है। इसस मई के महिने में ही आवंटन प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। जिससे किसानों के पास तय समय तक बीज उपलब्ध हो सकेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद ने कहा कि किसानों को तय समय से पहले ही मिलेंगे।

33 हजार हेक्टेयर में होता है अच्छादन

जिले भर में 33 हजार हेक्टेयर में धान अच्छादन किया जाता है। वहीं मक्का के अच्छादन का लक्ष्य 9620 हेक्टेयर, तिलहन का लक्ष्य 1240, दलहन 19100 हेक्टेयर में लगाने का लक्ष्य है। चास प्रखंड में 7592, चंदनकियारी 5228, जरीडीह 2468, कसमार 2203, पेटरवार 3262, गोमिया 4964, बेरमो 641, नावाडीह 3387 व चंद्रपुरा में धान अच्छादन का लक्ष्य 3255 हेक्टेयर में रखा गया है। वहीं दलहन के लिए चास प्रखंड में 4386, चंदनकियारी 3027, जरीडीह 1426, कसमार 1275, पेटरवार 1888, गोमिया 2896, बेरमो 358, नावाडीह 1960 व चंद्रपुरा में अच्छादन का लक्ष्य 1884 हेक्टेयर में रखा गया है

50 फीसदी छूट पर मिलेगा धान का बीज

खरीफ सीजन में बुआई करने वाले किसान सब्सिडी पर बीज ले सकते हैं। कसानो को आधे दाम पर धान के बीज मिलेंगे। बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम योजना के तहत किसानों को यह लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत किसानों को 50 फीसदी के अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।