अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार समेत दो घायल
अरवल, निज संवाददाता। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो लोग जख्मी हो गए। घायलों को डायल इमरजेंसी 112 के टीम के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

अरवल, निज संवाददाता। एनएच 139 पर उमैराबाद के समीप मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो लोग जख्मी हो गए। घायलों को डायल इमरजेंसी 112 के टीम के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर दोनों जख्मी का इलाज सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा की गई। जख्मी गोपाल शर्मा उम्र 45 वर्ष, शशिकांत उम्र 20 वर्ष इलाज किया गया। इलाज के बाद गोपाल शर्मा को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि गोपाल शर्मा बाजार करके अपने घर रामपुर चौरम मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी बीच में अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।