इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र में 5.5 करोड़ से बनेंगे 10 अस्पताल भवन
इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र में 5.5 करोड़ से बनेंगे 10 अस्पताल भवनइस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र में 5.5 करोड़ से बनेंगे 10 अस्पताल भवनइस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र में 5.5 करोड़ से बनेंगे 10 अस्पताल भवन

इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र में 5.5 करोड़ से बनेंगे 10 अस्पताल भवन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र में साढ़े पांच करोड़ की लागत से 10 अस्पताल भवन बनाए जाएंगे। ग्रामीण अस्पतालों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि यह भवन बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) द्वारा बनवाया जाएगा। एक यूनिट के निर्माण पर 55 लाख रुपए खर्च होंगे। इस भवन में रोगियों को इलाज करने के लिए मानक के अनुसार सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। दनियावां पेंदापुर, धुरगावां पंचायत के अतरामचक, अमनारखास के तारापुर, सोनियावां के बढ़ौना बिशुनपुर, केशोपुर के कोथु, जमुआवां, कोचरा के बैरा कोचरा, ढेकवाहा के ब्रह्मगांव, सुढ़ी के मीना बाजार और धोबडीहा पंचायत के परसुराय गांव में बने अस्पताल भवन को बनाया जाएगा। नए भवन बनने के बाद रोगियों व परिजनों को भी इलाज कराने में सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।