मोगलकुआं और बॉलीपर मोहल्लों में 10 दिन से जलसंकट, 12 हजार लोग परेशान
मोगलकुआं और बॉलीपर मोहल्लों में 10 दिन से जलसंकट, 12 हजार लोग परेशानमोगलकुआं और बॉलीपर मोहल्लों में 10 दिन से जलसंकट, 12 हजार लोग परेशानमोगलकुआं और बॉलीपर मोहल्लों में 10 दिन से जलसंकट, 12 हजार लोग...

मोगलकुआं और बॉलीपर मोहल्लों में 10 दिन से जलसंकट, 12 हजार लोग परेशान मोहल्लेवासियों ने दिया अल्टिमेटम, 2 दिन में पानी नहीं आया तो उतरेंगे सड़क पर स्मार्ट सिटी शहर में जल व्यवस्था की खुली पोल फोटो : पानी संकट : बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के मोगलकुआं मोहल्ला में पानी के लिस तसला बाल्टी लिए मोहल्लेवासी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। स्मार्ट सिटी के मोगलकुआं और बॉलीपर मोहल्लों में 10 दिनों से जलसंकट गहरा गया है। इन मोहल्लों की 12 हजार से अधिक आबादी पानी के लिए परेशान है। मोहल्लेवासियों ने नगर निगम के कर्मियों व अधिकारियों को दो दिनों में पानी की व्यवस्था कराने का अल्टिमेटम दिया है। लोगों ने कहा कि अगर दो दिनों में घरों तक पानी नहीं आया, तो वेलोग सड़क पर उतरेंगे। स्मार्ट सिटी शहर में जल व्यवस्था की पोल खुली। मोग कुआं व बॉलीपर मोहल्लों के साथ ही श्रृंगार हाट के लगभग 100 घरों में नल का जल नहीं पहुंच रहा है। मोगलकुआं निवासी पूजा देवी, पुष्पा देवी, अंजलि देवी, पर्वतिया देवी व अन्य ने कहा कि इस भीषण गर्मी में सुबह शाम पानी के लिए तसला बाल्टी लेकर भटकना पड़ता है। अब तो मोहल्लों में चापाकल भी नहीं है। इस कारण मकान मालिकों से अनुनय-विनय कर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। वार्ड पार्षद कुमारी रेणु मेहता ने इन वार्डों में जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था दुरुस्त करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के कुछ अधिकारी वार्ड पार्षदों की बातों को भी गंभीरता से नहीं लेते हैं। इससे जनता के बीच में उनकी छवी खराब होती है। अधिकारी बोले : कई मोहल्लों में जलसंकट के संबंध में आवेदन मिले हैं। समस्या का शीघ्र ही समाधान करवाया जाएगा। भीषण गर्मी में जलसंकट से निजात के लिए कई स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। नागेंद्र कुमार सतपाल. यांत्रिक अभियंता, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।