Engineering College s Startup Cell Tops Bihar Rankings in 2025 इंजीनियरिंग कॉलेज का स्टार्टअप सेल एक बार फिर बिहार में अव्वल, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsEngineering College s Startup Cell Tops Bihar Rankings in 2025

इंजीनियरिंग कॉलेज का स्टार्टअप सेल एक बार फिर बिहार में अव्वल

कलेर अरवल।यहां का स्टार्टअप सेल लगातार टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रणव कुमार ने स्टार्टअप सेल की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि हमारी टीम की निष्ठा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 28 April 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग कॉलेज का स्टार्टअप सेल एक बार फिर बिहार में अव्वल

कलेर अरवल। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल के स्टार्टअप सेल ने मार्च 2025 में बिहार के सभी इंजीनियरिंग और प्रोफेशनल कॉलेजों के बीच हुए मूल्यांकन में पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले अगस्त 2024 में भी इस कॉलेज का स्टार्टअप सेल ने पहला स्थान प्राप्त किया था। यहां का स्टार्टअप सेल लगातार टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रणव कुमार ने स्टार्टअप सेल की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि हमारी टीम की निष्ठा, नवाचार के प्रति समर्पण और सामूहिक प्रयासों का नतीजा है। संस्थान नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर और प्रभावी कार्य कर रहा है। स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज प्रो. अनंत कुमार और डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर मनीष बिभू लगातार इस दिशा में कार्य कर रहे हैं कि स्टार्टअप सेल का लाभ अरवल जिले के अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचे। उनका उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं को उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में मार्गदर्शन मिले और उनके विचारों को प्रोजेक्ट और स्टार्टअप में बदला जा सके। वे मानते हैं कि आने वाले समय में अरवल जिला इनोवेशन और स्टार्टअप का मजबूत केंद्र बन सकता है। मीडिया प्रभारी प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि इस उपलब्धि में स्टार्टअप टीम के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिनमें प्रमुख रूप से स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव सुबोध कुमार, हिमांशु राज, एवं अन्य सक्रिय छात्र गोलू, हिमेश, अखलाक, आशीष, प्रभात, सिद्धार्थ, दिलशान, प्रीति एवं तान्या शामिल हैं। स्टार्टअप सेल के अंतर्गत युवाओं को बिजनेस आइडिया डेवलप करने, मेंटरशिप, ट्रेनिंग, नेटवर्किंग और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है। यह सेल बिहार सरकार की बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के अंतर्गत कार्य कर रहा है, जिसके तहत योग्य स्टार्टअप को ₹10 लाख तक की सीड फंडिंग प्रदान की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।