एएनएम के छात्राओं ने संचारी रोगों पर दी जानकारी
Bahraich News - तेजवापुर के स्पार्क ग्रुप आफ कालेज के एएनएम छात्रों ने फखरपुर ब्लाक के दतौली गांव में संचारी रोग जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता और पीपीटी प्रेजेंटेशन के...

तेजवापुर, संवाददाता। मरौचा - बौंडी के अलादादपुर स्थित स्पार्क ग्रुप आफ कालेज के एएनएम के छात्रों ने सोमवार को फखरपुर ब्लाक के दतौली गांव पहुंची। वहां पर उन्होंने ग्रामीणों को संचारी रोग जागरुकता एवं रोकथाम के बारे में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जागरूक करते हुए संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी। इनसे बचने के उपाय भी बताए। पोस्टर प्रतियोगिता में अंकिता,दिशा,पूजा, प्रीति, अंशिका श्रीवास्तव व अंशिका शुक्ला रहीं।कालेज डायरेक्टर डा.अभिलाषा वर्मा ने ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को साफ-सफाई, उचित खानपान और नियमित टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आप लोगों को स्वास्थ से संबंधित कोई समस्या आती है तो आप अपने नजदीकी सीएचसी, पीएचसी व आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जाकर परामर्श ले सकते हैं। इस मौके पर शशांक ओझा समेत एएनएम की छात्राएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।