Passenger Outrage at Rourkela Railway Station Due to Ticket Counter Issues राउरकेला स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के टिकट काउंटर में साधारण टिकट नहीं मिलने से यात्री परेशान, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsPassenger Outrage at Rourkela Railway Station Due to Ticket Counter Issues

राउरकेला स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के टिकट काउंटर में साधारण टिकट नहीं मिलने से यात्री परेशान

राउरकेला रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर साधारण टिकट खरीदने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। एटीवीएम मशीनें खराब पड़ी हैं, जिससे यात्रियों को टिकट के लिए 1 नंबर प्लेटफार्म के टिकट काउंटर पर जाना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 28 April 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
राउरकेला स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के टिकट काउंटर में साधारण टिकट नहीं मिलने से यात्री परेशान

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के टिकट काउंटर में साधारण टिकट खरीदने वाले यात्रियों को टिकट देने की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों में रोष देखा जा रहा है। हालांकि रेलवे की ओर से टिकट काउंटर परिसर में दो एटीवीएम मशीनें स्थापित किया गया है लेकिन दोनों मशीनें खराब पड़ी हुई है। सोमवार सुबह द्वितीय प्रवेश द्वार के टिकट काउंटर में साधारण टिकट न मिलने के कारण तथा यहां स्थापित दोनों एटीवीएम मशीनें खराब पड़े रहने के कारण उन्हें 1 नंबर प्लेटफार्म स्थित स्टेशन बिल्डिंंग स्थित टिकट काउंटर जाकर टिकट लेना पड़ा। राउरकेला रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार स्थित टिकट काउंटर में केवल आरक्षण टिकट प्रदान करने के लिए एक कर्मचारी तैनात किया गया है। यहां से केवल एक कर्मचारी ही आरक्षण टिकट लेने वाले यात्रियों को आरक्षण टिकट उपलब्ध करा सकता है। काउंटर परिसर में दो एटीवीएम मशीनें लगाई गई जिसमें साधारण टिकट प्रदान करने के लिए कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं रहता है। इसको लेकर यात्रियों में रोष देखा जा रहा है। कर्मचारी विहीन एटीवीएम मशीनों में कांटेक्ट बुकिंग सुपरवाईजर साईन प्रर्दशित होता दिखाई पड़ता है। यात्रियों की शिकायत है कि राउरकेला रेलवे स्टेशन में 7 प्लेटफार्म है।7 नंबर में खड़ी ट्रेन में यात्रा करने के लिए प्लेटफार्म क्रमांक 1 स्थित स्टेशन बिल्डिंग जाकर टिक ट काउंटर से टिकट खरीदना पड़ता है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।