ट्रैफिक लाइट बंद, मेट्रो ठप और लिफ्ट में भी फंसे लोग; स्पेन-पुर्तगाल में बिजली गुल, टॉप-5
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया। चार से पांच आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए और कई घायल हुए।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के रुख से पाकिस्तानी सेना में हड़कंप मचा हुआ है। उसे बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक और दूसरी तरह की जवाबी कार्रवाई का खतरा सता रहा है। इसी के मद्देनजर पाक सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों से लॉन्चिंग पैड खाली करने को कहा है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को कहा कि मुंबई में उसके कार्यालय में लगी आग में कुछ दस्तावेज और फर्नीचर जल गया है, लेकिन जांच या सुनवाई में कोई बाधा आने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि फाइलें डिजिटल रूप से भी सुरक्षित हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...
ट्रैफिक लाइट बंद, मेट्रो ठप; लिफ्ट में भी फंसे लोग; स्पेन-पुर्तगाल में बिजली गुल
स्पेन, पुर्तगाल और दक्षिणी फ्रांस के कुछ हिस्सों में सोमवार को भीषण ब्लैकआउट देखा गया। इसके कारण बिजली आपूर्ति बड़े पैमाने पर बाधित हो गई, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए। बिजली की सप्लाई में रुकावट आने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। स्पेन के सरकारी बिजली नेटवर्क ऑपरेटर रेड इलेक्ट्रिका ने एक्स पर कहा, 'हम देश के उत्तर और दक्षिण में बिजली बहाल करने में सफल रहे हैं।' पढ़ें पूरी खबर...
फाइलें तो जल गईं; दफ्तर में आग लगने से हुआ कितना नुकसान, ईडी ने बताया
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को कहा कि मुंबई में उसके कार्यालय में लगी आग में कुछ दस्तावेज और फर्नीचर जल गया है, लेकिन जांच या सुनवाई में कोई बाधा आने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि फाइलें डिजिटल रूप से भी सुरक्षित हैं। संघीय एजेंसी ने रविवार को लगभग 2:25 बजे बैलार्ड एस्टेट में कैसर-ए-हिंद इमारत में स्थित मुंबई जोनल ऑफिस-1 की चौथी मंजिल पर लगी आग पर बयान जारी किया। पढ़ें पूरी खबर...
'पार्टी का कोई लेना-देना नहीं', पहलगाम पर नेताओं की बयानबाजी से परेशान कांग्रेस
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर कांग्रेस का क्या स्टैंड है, इसे लेकर पार्टी सांसद जयराम रमेश ने सोमवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में क्रूर आतंकी हमला हुआ और उसी रात कांग्रेस पार्टी ने मांग रखी कि सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। कांग्रेस कार्य समिति ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें हमने कांग्रेस पार्टी की राय जनता के सामने रखी थी। पढ़ें पूरी खबर...
भारत के रुख से पाक सेना में खलबली, PoK में आतंकी कराए शिफ्ट; लॉन्चिंग पैड खाली
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के रुख से पाकिस्तानी सेना में हड़कंप मचा हुआ है। उसे बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक और दूसरी तरह की जवाबी कार्रवाई का खतरा सता रहा है। इसी के मद्देनजर पाक सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों से लॉन्चिंग पैड खाली करने को कहा है। इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक सेना ने आतंकियों को बंकरों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की यूक्रेन पर बड़ी नरमी, तीन दिनों के युद्धविराम की मंजूरी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ और उसके सहयोगियों की जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर यूक्रेन को बड़ी राहत देते हुए अगले महीने यूक्रेन के साथ युद्ध में तीन दिनों के युद्ध विराम की घोषणा की है। क्रेमलिन ने कहा है कि 72 घंटे का युद्ध विराम 8 मई से 10 मई तक चलेगा। बयान में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान सभी तरह की सैन्य कार्रवाई निलंबित रहेगी। पढ़ें पूरी खबर...