प्रतियोगिता से तार्किक एवं बौद्धिक विकास में वृद्धि
Badaun News - मदर एथीना स्कूल में सीबीएसई द्वारा निर्देशित साइंस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा आठ से 10 तक के विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा दी, जिसमें से प्रत्येक कक्षा के 30-30 विद्यार्थियों का चयन...

मदर एथीना स्कूल में सीबीएसई द्वारा निर्देशित साइंस चैलंज के तहत सोमवार को प्रथम चरण में कक्षा आठ से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम कक्षा आठ से 10 तक के सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय में एक लिखित परीक्षा दी। जिसमें प्रत्येक कक्षा से 30-30 विद्यार्थियों को प्रथम चरण की परीक्षा के लिए चयनित किया गया। चयनित दो-दो प्रतिभागियों को अगले चरण की परीक्षा में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। निदेशिका चयनिका सारस्वत ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों के तार्किक एवं बौद्धिक विकास में वृद्धि होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।