मारपीट में तीन लोग घायल, छह के खिलाफ मुकदमा
Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र में देवेंद्र कुमार, अमन केसरवानी और रमेश ने पड़ोसियों द्वारा गाली-गलौज और पिटाई की शिकायत की। तीनों मामलों में पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है और घायलों का मेडिकल...

कोखराज थाना क्षेत्र के गिरधरपुर निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह पड़ोसी दिनेश कुमार पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने बेटे रोहित के साथ मिलकर पिटाई कर दी। वहीं, दूसरी ओर भरवारी के मेहता रोड निवासी अमन केसरवानी पुत्र महेश ने बताया कि 25 अप्रैल को इलाके के भटपुरवा निवासी अशोक उसके बेटे हिमांशु व परिवार के पंचू ने उसको पीटा था। ऐसे ही मंझनपुर कोतवाली के मड़ूकी निवासी रमेश पुत्र रामप्रताप ने बताया कि 26 अप्रैल को पड़ोसी घनश्याम दीवार में सीलन पहुंचने की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपनी पत्नी, बेटे राजेंद्र, बृजेंद्र, बेटे पार्वती व माधुरी के साथ मिलकर पिटाई की। तीनों मामलों में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।