Youth Dialogue on One Nation One Election Held in Shravasti राष्ट्रहित में है एक राष्ट्र-एक चुनाव-राकेश, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsYouth Dialogue on One Nation One Election Held in Shravasti

राष्ट्रहित में है एक राष्ट्र-एक चुनाव-राकेश

Shravasti News - श्रावस्ती के इकौना में सत्य आर्यन पब्लिक स्कूल में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर युवा संवाद समागम का आयोजन किया गया। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इसे राष्ट्रहित में बताया। उन्होंने कहा कि यह किसी एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 28 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रहित में है एक राष्ट्र-एक चुनाव-राकेश

श्रावस्ती,संवाददाता। विकासखंड के इकौना के सत्य आर्यन पब्लिक स्कूल में सामाजिक संगठनों ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर युवा संवाद समागम का आयोजन किया। युवा संवाद की अध्यक्षता हरिओम तिवारी ने की और मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे। राकेश त्रिपाठी ने एक राष्ट्र एक चुनाव को राष्ट्रहित में बताया। इकौना के सत्या द आर्यन पब्लिक स्कूल में आयोजित युवा संवाद समागम में राकेश त्रिपाठी ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव राष्ट्रहित का विषय है। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि समाज का प्रत्येक वर्ग और समूह एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन में एकजुट होकर आगे आए। यह किसी एक दल के लिए नहीं बल्कि देश के लिए जरूरी है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने का क्रम टूटने से बहुत नुकसान हुआ है। इस नुकसान का भुक्तभोगी सर्व समाज तो है इसके साथ युवाओं का बहुत नुकसान होता है। जिसमे विशेषकर छात्रों की पढ़ाई का नुकसान होता है। जिलाध्यक्ष डॉ मिश्रीलाल वर्मा ने कहा कि वर्तमान में परिवेश में पूरा भारतवर्ष एक राष्ट्र एक चुनाव की मांग कर रहा है। विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से चुनावी समय सीमाओ को एक साथ जोड़ने के उदेश्य, चुनावों के प्रबंध से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने तथा इसमें लगने वाले खर्च और लगातार चुनावों के कारण कामकाज में होने वाले व्यवधानों को पर लगाम लगेगी।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम, जिला महामंत्री राना प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी बब्बू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष वाशुकीनाथ मिश्रा, पवन आजाद, पंकज तिवारी,जिला मंत्री विमल ओझा,मंडल अध्यक्ष अवनेन्द्र गुप्ता, अंगद खान, उमेश तिवारी, उमेश अवस्थी, सहित भाजयुमो कार्यकर्त्ता, छात्र, छात्राएं आदि मौजूद रहेl

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।