भीषण गर्मी में लोगों को रुला रही बिजली, अधिकारी बने लापरवाह
Balrampur News - विडंबना नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। गर्मी के मौसम में यह समस्या और बढ़ गई है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली नहीं मिल रही है। यह...

विडंबना नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों में लोगों को रुला रही अघोषित बिजली कटौती, लापरवाह कर्मी नहीं दे रहे ध्यान
निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं मिल पा रही बिजली, उमस भरी गर्मी में बढ़ी लोगों की मुश्किलें
बलरामपुर, संवाददाता।
नगर क्षेत्र के आधा दर्जन मोहल्ले ऐसे हैं जहां बिजली की आवाजाही से लोग परेशान हैं। कभी लोकल फाल्ट तो कभी ऊपर से कटौती के नाम पर शहर की बिजली गुल कर दी जाती है। रविवार रात आधे शहर की बिजली घंटो गुल रही। मोहल्लों की बिजली तीन के बजाय एक फीडर से की जा रही है। दो फीडर पिछले एक साल से बंद पड़े हैं। रविवार रात बिजली कटी तो लोग गर्मी से बिलबिला उठे। बढ़ती गर्मी में अघोषित बिजली कटौती लोगों पर भारी पड़ रही है। बंद पड़े दो फीडरों को दुरुस्त किए जाने को लेकर अभी तक कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा। जिस कारण अत्यधिक लोड पड़ते ही अक्सर बिजली कट जाती है। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों का भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बिजली न मिलने से लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है।
जिले में 132केवी उपकेन्द्र बलरामपुर, इटईमैदा व तुलसीपुर शीतलापुर के नाम से तीन बिजली घर हैं। इन्हें 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र घूघुलपुर से बिजली की आपूर्ति होती है। 33/11 केवी के 22 बिजली घर हैं। रेहरा बाजार व गैंड़ास बुजुर्ग को मनकापुर बिजली घर से आपूर्ति प्राप्त होती है। 22 बिजली घरों में 11 केवीए के कुल 75 फीडरों के सहारे जिले की बिजली आपूर्ति होती है। मुख्यालय पर बलरामपुर टाउन, भगवतीगंज व पूरबटोला में 11केवीए के बिजली घर हैं। नगर के पूरबटोला, खलवा, टेढ़ी बाजार, सिविल लाइन, बलुहा, गदुरहवा, नई बस्ती, तुलसीपार्क, वीर विनय चौराहा, अस्पताल चौराहा, चिकनी, सराय फाटक आदि मोहल्लों में बिजली की आवाजाही का खेल चल रहा है। वीर विनय चौराहे के पास हर 20 मिनट के बाद लाइन ट्रिप कर जाती है। अन्य मोहल्लों का भी यही हाल है। समस्या का प्रमुख कारण ओवरलोडिंग का होना बताया जा रहा है। एक बार लाइट कटी तो उसे ठीक करने में काफी समय लगता है। सुबह लाइट कटने पर लोगों को नित्य क्रिया में काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। अधिकांश घरों में पानी के मोटर लगे हैं। बिजली जाते ही मोटर ठप हो जाते हैं। समरसेबल से भी पानी नहीं निकल पाता है। रात में बिजली कटने पर लोग गर्मी से बिलबिला उठते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।