ग्रामसभा की भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण
Kausambi News - बंथरी गांव में ग्रामसभा की भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा है। गांव के नन्हुक लाल ने डीएम से शिकायत की है कि लेखपाल की मिलीभगत से दबंगों द्वारा चहारदीवारी बनाई जा रही है। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते...

सदर तहसील क्षेत्र के बंथरी गांव में ग्रामसभा की भूमि पर लेखपाल की मिली भगत से अवैध निर्माण हो रहा है। मामले की शिकायत गांव के एक व्यक्ति ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग किया है। मामले में डीएम ने एसडीएम मंझनपुर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। मंझनपुर तहसील के कनैली पुलिस चौकी अंतर्गत बंथरी गांव में ग्रामसमाज की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर सोमवार को गांव का नन्हुक लाल पुत्र भुल्लन प्रसाद डीएम से मिला। शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि सरकारी अभिलेख में दर्ज ग्रामसभा की भूमि पर गांव के दबंग शिवलाल, रामलाल, रहेन्द्र द्वारा अवैध निर्माण करते हुए चहारदीवारी खड़ी की जा रही है। मामले की शिकायत हल्का लेखपाल से ग्रामीणों ने की तो उनके द्वारा मौका मुआयना तक नहीं किया गया। डीएम से आरोप लगाया कि मामले में लेखपाल की भूमिका भी संदिग्ध है। डीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच कर अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश एसडीएम अजेंद्र सिंह को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।