New Corporation for Outsourced Employees BJP MLC Dr Lalji Prasad Nirmal Thanks Chief Minister आउटसोर्स निगम के गठन की घोषणा के लिए डा. निर्मल ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Corporation for Outsourced Employees BJP MLC Dr Lalji Prasad Nirmal Thanks Chief Minister

आउटसोर्स निगम के गठन की घोषणा के लिए डा. निर्मल ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नया निगम गठित किए जाने के निर्णय पर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
आउटसोर्स निगम के गठन की घोषणा के लिए डा. निर्मल ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नया निगम गठित किए जाने के निर्णय पर भाजपा एमएलसी एवं आम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया। सोमवार को डा. निर्मल ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए निगम गठित किए जाने के निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस निर्णय से आउटसोर्स कर्मचारियों की तमाम समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

डा. निर्मल ने कहा कि अब आउटसोर्स की नौकरियों में पूर्णरूप से आरक्षण मिलेगा, जिसका लाभ अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा अर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मिल सकेगा। डा. निर्मल ने बताया कि आउटसोर्स कर्मियों को अब तक किसी प्रकार का अवकाश अनुमन्य नहीं था। अब उन्हें मातृत्व अवकाश, मेडिकल सुविधा, दुर्घटना बीमा सहित अन्य लाभ अनुमन्य होंगे। डा. निर्मल ने मुख्यमंत्री से दलित के मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान डा. निर्मल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दलित मुद्दो पर भी चर्चा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।