सुरजन नगर में अनियंत्रित बाइक पिंड स्थल से टकराई, बाइक सवार की मौत
Moradabad News - सोमवार को उत्तराखंड के जसपुर में मोहम्मद फिरोज की बाइक एक पिंड स्थल से टकरा गई। हादसे में सिर पर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर...

सोमवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे उत्तराखंड के जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी लगभग पच्चीस वर्षीय मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद इलियास बाइक से सुरजन नगर से जसपुर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह सुरजन नगर से निकलकर जसपुर मार्ग पर स्थित रामपुर घोगर पहुंचा वैसे ही उसकी बाइक की तेज एवं अनियंत्रित रफ्तार होने के कारण, सड़क के किनारे बने हुए पिंड स्थल से टकरा गया। इस टक्कर में उसके सिर पर चोट लगी तथा वह बेहोश हो गया। हादसे की सूचना ग्रामीणों द्वारा सुरजन नगर पुलिस चौकी को दी गई तथा सूचना पर तुरंत ही चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने हादसे की सूचना फिरोज के परिजनों को दी तथा फिरोज को एंबुलेंस में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा ले गई। तब तक फिरोज के परिजन भी ठाकुरद्वारा पहुंच चुके थे। ठाकुरद्वारा में चिकित्सकों ने फिरोज को मृत घोषित कर दिया। फिरोज के परिजन उसके शव को पोस्टमार्टम कराए बगैर ही अपने साथ घर को ले गए।
फोटो नंबर 7
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।