RR vs GT Sai Sudharsan Snatches IPL 2025 Orange Cap From Virat Kohli Within 24 Hours विराट कोहली से 24 घंटे में छिन गई ऑरेंज कैप, साई सुदर्शन IPL 2025 में फिर बने नंबर-1 बल्लेबाज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RR vs GT Sai Sudharsan Snatches IPL 2025 Orange Cap From Virat Kohli Within 24 Hours

विराट कोहली से 24 घंटे में छिन गई ऑरेंज कैप, साई सुदर्शन IPL 2025 में फिर बने नंबर-1 बल्लेबाज

Sai Sudharsan IPL 2025 Orange Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से 24 घंटे के भीतर आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप छिन गई है। साई सुदर्शन फिर से नंबर-1 वन बल्लेबाज बन गए हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली से 24 घंटे में छिन गई ऑरेंज कैप, साई सुदर्शन IPL 2025 में फिर बने नंबर-1 बल्लेबाज

Sai Sudharsan IPL 2025 Orange Cap: गुजरात टाइटंस (जीटी) के युवा ओपनर साई सुदर्शन ने 24 घंटे के भीतर विराट कोहली से आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप छीन ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज कोहली ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ अर्धशतक लगाकर सुदर्शन से ऑरेंज कैप ली थी। सुदर्शन ने सोमवार को जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के विरुद्ध 30 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। वह भले ही फिफ्टी से चूक गए मगर जारी सीजन में फिर से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए।

शानदार फॉर्म में चल रहे सुदर्शन ने 9 मैचों में 57.00 की औसत से 456 रन बनाए हैं। 23 वर्षीय खिलाड़ी पांच अर्धशतक लगा चुका है। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने 10 मैचों में 63.28 की औसत से 443 रन जुटाए हैं। उन्होंने छह अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (एमआई) के सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके बल्ले से 10 मैचों में 427 रन निकले। उनका औसत 61.00 का है। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हिस्सा निकोलस पूरन (10 मैचों में 404 रन) चौथे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें:VIDEO: विराट कोहली ने मैदान में किसके छुए पैर? वायरल हुआ सम्मान वाला मोमेंट

आरआर वर्सेस जीटी मैच की बात करें सुदर्शन ने कप्तान शुभमन गिल के साथ अच्छी साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। सुदर्शन की पारी का अंत महेश तीक्षणा ने 11वें ओवर में किया। इसके बाद, गिल ने जोस बटलर (26 गेंदों नाबाद 50) के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की पार्टनरशिप की। तीक्षणा ने 17वें ओवर में गिल का शिकार किया, जो सेंचुरी से चूक गए। जीटी कैप्टन ने 50 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की बदौलत 84 रन बनाए। गिल पिछले मैच में भी शतक के करीब पहुंचकर आउट हुए थे। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 55 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली थी। जीटी ने आरआर के खिलाफ 209/4 का स्कोर खड़ा किया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |