IPL 2025 Virat Kohli touches feet of childhood coach Rajkumar Sharma At Delhi Stadium RCB Shares Video विराट कोहली ने मैदान में किसके छुए पैर? वायरल हुआ सम्मान वाला मोमेंट, RCB ने शेयर किया वीडियो, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Virat Kohli touches feet of childhood coach Rajkumar Sharma At Delhi Stadium RCB Shares Video

विराट कोहली ने मैदान में किसके छुए पैर? वायरल हुआ सम्मान वाला मोमेंट, RCB ने शेयर किया वीडियो

विराट कोहली ने दिल्ली के मैदान पर अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने डीसी वर्सेस आरसीबी मैच के बाद एक शख्स के पैर छुए। सम्मान वाला मोमेंट वायरल हो रहा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली ने मैदान में किसके छुए पैर? वायरल हुआ सम्मान वाला मोमेंट, RCB ने शेयर किया वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रविवार को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में चार चौकों की मदद से 51 रन बनाए। यह कोहली का मौजूदा सीजन में छठा अर्धशतक था। उन्होंने डीसी वर्सेस आरसीबी मैच के बाद एक शख्स के पैर छुए। यह सम्मान वाला मोमेंट वायरल हो रहा है। अगर आप भी इस सवाल के जवाब की तलाश में हैं कि कोहली ने किसके पैर छुए तो चलिए हम आपकी दुविधा कर देते हैं।

दरअसल, 36 वर्षीय कोहली ने दिल्ली के मैदान में अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छुए। आरसीबी ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम के खास पल हैं। वीडियो में (22 सेकेंड से) देखा जा सकता है कि कोहली की निगाह जैसे ही कोच पर जाती है तो वह आदरपूर्वक उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। इसके बाद, वह कोच से गले मिलते हैं। दोनों कुछ देर तक बातचीत करते हुए भी नजर आए। बता दें कि दिल्ली में जन्मे कोहली को क्रिकेट का ककहरा राजकुमार शर्मा ने ही सिखाया। वह अपने बचपन के कोच के काफी करीब हैं

ये भी पढ़ें:IPL: सबसे ज्यादा बार रन आउट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट, इस नंबर पर हैं कोहली

डीसी वर्सेस आरसीबी मैच की बात करें तो कोहली के अलावा ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने टिककर बल्लेबाजी की। आरसीबी ने तीन विकेट सिर्फ 26 रन पर खो दिए थे, जिसके बाद दोनों ने मोर्चा संभाला। क्रुणाल ने 47 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों के मद पर नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। आरसीबी ने 163 रनों का लक्ष्य 9 गेंद बाकी रहते हासिल किया। क्रुणाल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने आरसीबी की ओर से चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट भी चटकाया। आरसीबी 10 मैचों से सात जीत चुकी है और प्लेऑफ में जगह पक्की करने के नजदीक है।